Gwalior Bengaluru train timings: ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच अब सीधी ट्रेन सेवा शुरू! 43 घंटे में 2,000 किमी का सफर, जानिए किराया और रूट।
Gwalior to Bengaluru train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल करते हुए ग्वालियर और बेंगलुरु के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू कर दी है। यह सेवा न केवल दो शहरों को जोड़ेगी बल्कि मध्य भारत और दक्षिण भारत के बीच संपर्क को और भी मजबूत बनाएगी। करीब 2,000 किलोमीटर की यह दूरी अब सप्ताह में एक बार ट्रेन से सिर्फ 43 घंटे में तय की जा सकेगी।
ग्वालियर से पहली बार सीधे बेंगलुरु के लिए ट्रेन
ग्वालियर से बेंगलुरु तक चलने वाली इस ट्रेन का नाम सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरु एक्सप्रेस (GWL SMVB EXPRESS, गाड़ी संख्या 11086) रखा गया है। ट्रेन को 26 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाई। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, यह ट्रेन छात्रों, आईटी प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के लिए वरदान साबित होगी।
शुक्रवार को चलेगी ग्वालियर से, रविवार को पहुंचेगी बेंगलुरु
ग्वालियर से यह ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी और 42 घंटे 35 मिनट का सफर तय करने के बाद रविवार सुबह 7:35 बजे बेंगलुरु (SMVT) पहुंचेगी।
बेंगलुरु से यह ट्रेन हर रविवार दोपहर 3:50 बजे चलेगी और मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। यह सेवा 30 जून से बेंगलुरु और 4 जुलाई से ग्वालियर से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: MP में BBA-BCA एडमिशन महंगा? 150 से सीधा 1530 रुपए तक पहुंची फीस!
सस्ती टिकट दरें और आरामदायक सफर
इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों में टिकट उपलब्ध हैं:
- स्लीपर क्लास: ₹775
- AC 3 टियर: ₹2050
- AC 3 टियर इकोनॉमी: ₹1940
यात्रियों को लंबी दूरी के बावजूद सस्ते किराए में आरामदायक सफर मिलेगा।
22 कोच वाली ट्रेन में होंगे ये सुविधाएं
ट्रेन में कुल 22 कोच लगाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं:
- 7 स्लीपर कोच
- 4 AC 3 टियर कोच
- 4 जनरल कोच
- अन्य कोच विशेष सुविधा के लिए
ये स्टेशन होंगे ट्रेन के पड़ाव
इस ट्रेन का सफर करीब 25 स्टेशनों से होकर गुजरेगा, जिनमें शामिल हैं:
- मध्य प्रदेश: शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, बीना, विदिशा, भोपाल, बैतूल
- महाराष्ट्र: नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह
- तेलंगाना: सिरपुर कघजनगर, बेल्लामपल्ली, काजीपेट, काचीगुडा, महबूबनगर
- आंध्र प्रदेश: गडवाल, कर्नूल, धोने, अनंतपुर, धर्मावरम
- कर्नाटक: हिन्दुपुर, एसएमवीटी बेंगलुरु
इस सीधी सेवा से ग्वालियर और उसके आसपास के यात्रियों को अब हैदराबाद, नागपुर और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों तक बिना ट्रेन बदलें सीधी कनेक्टिविटी मिल पाएगी। साथ ही, यह ट्रेन नौकरी, शिक्षा और व्यापार के लिए यात्रा कर रहे लोगों के लिए काफी सुविधाजनक साबित होगी।
यह भी पढ़ें: Weather Update: लखनऊ में घुटनों तक पानी, सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी