मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर में लाड़ली बहना योजना की ₹1541 करोड़ राशि ट्रांसफर की, बहनों को ₹1500 प्रतिमाह देने की घोषणा की। मेडिकल कॉलेज, ब्रॉड गेज रेल लाइन और 532 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी।
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बहनों के कल्याण और उनके चेहरों पर मुस्कान लाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा की कि दीपावली और भाईदूज के अवसर पर बहनों को एक नई सौगात मिलेगी- अब उन्हें लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹1500 प्रति माह की राशि मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरित किए और श्योपुर जिले के पर्यटन पर केंद्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। वे श्योपुर में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना की 29वीं किस्त के रूप में ₹1541 करोड़ की राशि 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के खातों में ट्रांसफर कर रहे थे।
किसानों के लिए वरदान बनेगी पार्वती-काली-सिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पार्वती-काली-सिंध-चंबल अंतर्राज्यीय परियोजना श्योपुर अंचल के किसानों के लिए बड़ी सौगात है। इस परियोजना से सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और किसान अधिक उत्पादन कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में यह क्षेत्र कृषि उत्पादन में पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों को पीछे छोड़ देगा।
राज्य सरकार ने गेहूं पर ₹2600 प्रति क्विंटल और बोनस की व्यवस्था की है। साथ ही भावांतर योजना जैसी पहलें किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहायक हैं। मुख्यमंत्री ने श्योपुर में ₹532 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
श्योपुर को मिली मेडिकल कॉलेज और ब्रॉड गेज रेल लाइन की सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों, युवाओं और गरीबों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि श्योपुर को मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगात मिली है। वर्ष 2002-03 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 32 हो गए हैं, जिनमें से 8 कॉलेज पिछले एक वर्ष में स्थापित हुए हैं। अब श्योपुर के स्थानीय युवा चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जल्द ही यहां नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रॉड गेज रेल लाइन की सुविधा से इस क्षेत्र के विकास के नए द्वार खुलेंगे।
कूनो में चीतों से पर्यटन और रोजगार को मिली नई दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चीतों की पुनर्स्थापना योजना ने श्योपुर को वैश्विक पहचान दी है। अफ्रीका से लाए गए चीते कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाए गए हैं, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में भोपाल में हुए मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट में निवेश के कई प्रस्ताव मिले हैं।
किसानों की जमीन बनेगी समृद्धि की पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पार्वती-काली-सिंध-चंबल परियोजना से आने वाले वर्षों में किसानों की जमीन की कीमत कई गुना बढ़ेगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी भूमि किसी भी परिस्थिति में न बेचें, क्योंकि यह उनकी समृद्धि का आधार बनेगी।
लघु और मध्यम उद्योगों के विकास की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री ने बताया कि श्योपुर में एमएसएमई सेक्टर (लघु व मध्यम उद्योग) के विकास पर भी तेजी से काम हो रहा है। यहां दाल मिल और चावल मिल जैसी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की जा रही है। श्योपुर नगर के सौंदर्यीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण और अन्य विकास कार्यों के लिए भी स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि वे सरकार के विकास प्रयासों में सहभागी बनें।
श्योपुर को मिली नई सौगातें
मुख्यमंत्री ने श्योपुर जिले के लिए कई नई परियोजनाओं की घोषणा की-
- ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण
- ढोढर में सांदीपनि विद्यालय का निर्माण
- सलापुरा से मातासूला तक सड़क निर्माण
- ढोढर हायर सेकेंडरी स्कूल में गणित और विज्ञान की कक्षाओं की शुरुआत
- सीप और कदवाल नदी घाटों का सौंदर्यीकरण, जिनमें गुप्तेश्वर, सोनेश्वर, पंडित घाट और जाति घाट शामिल हैं
श्योपुर में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभूतपूर्व स्वागत
श्योपुर में मुख्यमंत्री का स्वागत अभूतपूर्व रहा। समाज के सभी वर्गों के लोग मुख्य मार्गों पर एकत्र होकर पुष्पवर्षा, मालाओं और जयघोष से उनका स्वागत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्योपुर में मेडिकल कॉलेज और अन्य विकास कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की जागरूकता का परिणाम हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार श्योपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने की सराहना
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्य की जनता के उत्थान में निरंतर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ₹532 करोड़ की लागत से सड़कों, भवनों, स्कूलों और कॉलेजों से संबंधित परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है, जिससे श्योपुर का विकास और गति पकड़ेगा।
यह भी पढ़ें
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले- 'रामायण है समरसता और मानवता का अमर संदेश'
