Government Job Vacancy 2025 : मध्य प्रदेश में सभी सरकारी नौकरी के लिए अब अलग-अलग एग्जाम की जगह एक ही परीक्षा होगी। जो यूपीएससी की तर्ज पर कराई जाएगी। वहीं 2 लाख नए पद भी निकाे जाएंगे। सीएम मोहन यावद ने मंगलव को यह ऐलान किया है।

Bhopal News : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कई बड़े फैसले किए। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा-अब से मध्य प्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एग्जाम कराया जाएगा।

सभी नौकरी के लिए UPSC तरज पर होगा एक एग्जाम

दरअसल, सीएम मोहन यादव आज भोपाल में मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में रोजगार के लिए अलग-अलग परीक्षाएं अब नहीं होगीं। अब सिर्फ एक बार ही परीक्षा होगी। बार-बार एग्जाम कराने में समय लगता है, जिससे रोजगार मिलने में देरी होती है। हमने तय किया है कि यूपीएससी की तर्ज पर एक ही एग्जाम कराएंगे।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किये यह बड़े ऐलान

  • अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति के मामले का निराकरण जल्‍द ही होगा। इससे लगभग 4 लाख अधिकारी-कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और 2 लाख नए पद भी सृजित होंगे।
  • भर्ती प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए यूपीएससी की तर्ज पर एक ही परीक्षा करा कर सभी भर्तियाँ कराई जाएंगी।
  • पुलिस भर्ती बोर्ड का गठन किया जा रहा है। पुलिस विभाग में 20 हजार से अधिक रिक्त पदों में से हर वर्ष लगभग 7,500 पदों पर भर्ती करेंगे।
  • एक साल के अंदर गवर्मेंट और प्राइवेट मिला कर लगभग 50 मेडिकल कॉलेज अपने प्रदेश में होंगे...