- Home
- States
- Madhya Pradesh
- पहली बार ऐसी चोरी : फिल्म में भी नहीं देखी ऐसी ट्रिक, खतरनाक डॉग भी देखते रहे
पहली बार ऐसी चोरी : फिल्म में भी नहीं देखी ऐसी ट्रिक, खतरनाक डॉग भी देखते रहे
Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों ने डकैती के लिए ऐसा आईडिया अपनाया जिसे आपने किसी फिल्म में भी नहीं देखा होगा। इतना ही नहीं घर में दो खतरनाक डॉग भी थे, लेकिन वह भी चुप रहे...किसी ने आवाज तक नहीं की। पुलिस भी हैरान है।

एक ट्रिक से ले उड़े लाखों रुपए
एआई के युग में चोर भी नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करके चोरी और डकैती को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट रोड से जो घटना सामने आई है, जिसने पुलिस तक को चौंका दिया है, इस ट्रिक से चोरी कि किसी बॉलीवुड फिल्म में भी ऐसा देखने को नहीं मिला, इंसान तो इंसान उन्होंने खतरनाक डॉग को भी गुमराह कर दिया। आखिर में आरोपी 18 लाख कैश व लाखों का जेवर ले उड़े।
कु्त्ते भी चोरों के सामने सीधे पड़ गए
दरअसल, यह शॉकिंग घटना भोपाल के एयरपोर्ट रोड की पॉश कॉलोनी सूरज नगर की है। जहां बदमाशों ने 25 दिसंबर की रात करीब 11 बजे सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाया। वकील ने घर की सुरक्षा के लिए दो खतरनाक कुत्ते भी पाल रखे थे, जिनके कारण किसी की उनके घर में एट्री करने की हिम्मत नहीं होती थी। इसमें एक डॉग डॉबरमैन तो दूसरा जर्मन शेफर्ड था। इस नस्ल के कुत्ते वफादार, रक्षक और बुद्धिमान होते हैं। लेकिन चोरों की ट्रिक के आगे सब धरा का धरा रह गया।
मिनटों में खाली कर दिया लाखों का खजाना
बता दें कि बदमाशों ने चोरी करने से पहले रैकी, उन्होंने देखा कि घर में दो खतरनाक कुत्ते हैं। इन कुत्तों को उलझाने के लिए वह ताजा मीट (मांस) लेकर आए थे, पहले गेट बाहर से उनको मांस का टुकड़ा फेंका तो उन्होंने भोंकना बंद किया और आराम से मीट खाने लगे। इसके बाद चोर दीवार कूद कर अंदर गए और लोडिंग ऑटो में लाए सारे मांस को उनके सामने परोस दिया, जिससे उन्हें खाने में देर लगा और चोर अपने मकसद को अंजाम देने लगे।
बदमाशों ने चोरी करने से पहले की रैकी
बता दें कि बदमाशों ने चोरी करने से पहले रैकी, उन्होंने देखा कि घर में दो खतरनाक कुत्ते हैं। इन कुत्तों को उलझाने के लिए वह ताजा मीट (मांस) लेकर आए थे, पहले गेट बाहर से उनको मांस का टुकड़ा फेंका तो उन्होंने भोंकना बंद किया और आराम से मीट खाने लगे। इसके बाद चोर दीवार कूद कर अंदर गए और लोडिंग ऑटो में लाए सारे मांस को उनके सामने परोस दिया, जिससे उन्हें खाने में देर लगा और चोर अपने मकसद को अंजाम देने लगे।
लोडिंग ऑटो लेकर आए थे चोर
चोरों की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। नकाबपोश 8 युवक चोरी करने के लिए आए हुए थे, जो हथियारों और औजारों से लैस थे। जो दीवार एवं गेट फांदकर घर में घुसे और कमरों के ताले तोड़कर करीब 18 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि इस दिन श्रीवास्तव परिवार इलाज के लिए इंदौर गया था। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाया।
पुलिस भी चोरों की हरकत से शॉक्ड
बता दें कि अगली सुबह 26 दिसंबर को जब बाई घर में काम करने के लिए आई तो उसे घर का दरवाजा टूट नजर आया, इसके बाद उसने श्रीवास्तव परिवार को पूरे मामले की सूचना दी। परिवार फिर आनन-फानन में इंदौर से भोपाल आया। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों से नगदी और जेवर गायब थे। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
(खबर में इस्तेमाल की गईं सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं)
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।