सतना की बदलेगी तस्वीर: एयरस्ट्रिप विस्तार, नई बस सेवा और 650 बेड अस्पताल
अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सतना को 650 करोड़ से अधिक की विकास सौगात दी। अटल आईएसबीटी का लोकार्पण, एयरस्ट्रिप विस्तार, 650 बेड अस्पताल और चित्रकूट विकास से विंध्य क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी।

विंध्य को मिले नए पंख: सीएम मोहन यादव ने सतना में खोला विकास का पिटारा
भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती वर्ष में मध्यप्रदेश विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार सत्ता नहीं, बल्कि परिवार चलाने की भावना से काम कर रही है। हर घर को परिवार मानकर लिए जा रहे फैसलों में अंत्योदय और ग्रामोदय दोनों की झलक है। सतना को भगवान श्रीराम की कर्मभूमि बताते हुए मुख्यमंत्री ने चित्रकूट को भव्य और दिव्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प दोहराया।
अटल के नाम पर आईएसबीटी, बस सेवाओं को नई रफ्तार
मुख्यमंत्री ने सतना के आईएसबीटी परिसर में 31 करोड़ रुपये की लागत से बने आधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण किया और इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राज्यीय बस अड्डा रखने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नए साल से मुख्यमंत्री सुगम लोक परिवहन सेवा के तहत गांव-गांव तक सरकारी बसें चलाई जाएंगी, जबकि शहरों में लग्जरी बसों का संचालन होगा, जिससे आवागमन आसान और सुलभ बनेगा।
एयर कनेक्टिविटी और सिंचाई से बदलेगा सतना
सतना की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि विमानतल की एयरस्ट्रिप को बढ़ाकर 1800 मीटर किया जाएगा, जिससे जेट विमान उतर सकेंगे। वहीं बरगी नहर परियोजना से सतना जिले की डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों की आमदनी और खेती की तस्वीर बदलेगी।
650 करोड़ से ज्यादा की विकास सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सतना में 652.54 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 650 बिस्तरीय आधुनिक अस्पताल, धवारी क्रिकेट स्टेडियम का नवीनीकरण और नया आईएसबीटी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, खेल और परिवहन के क्षेत्र में सतना को नई पहचान देंगी।
चित्रकूट से उद्योग तक, विंध्य को मिले नए पंख
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सप्ताह मध्यप्रदेश के विकास का ऐतिहासिक सप्ताह रहा है, जिसमें मेडिकल कॉलेजों, औद्योगिक निवेश, भोपाल मेट्रो और ग्रोथ समिट जैसी बड़ी पहलें हुईं। चित्रकूट धाम को केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से लाभ मिलेगा और विंध्य क्षेत्र को हवाई, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं के जरिए समग्र विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

