सार

MP के भोपाल के प्राइवेट कॉलेज में 'अजमेर 92' जैसा मामला, मुस्लिम गैंग ने हिंदू लड़कियों को लव ट्रैप में फंसाया, फिर ब्लैकमेल कर बनाया शिकार। वायरल वीडियो की धमकी से सहेलियों तक पहुंचा जुर्म, SIT जांच में बड़े खुलासे संभव।

Love Jihad: भोपाल के रायसेन रोड स्थित एक निजी कॉलेज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया है। यहां एक मुस्लिम गैंग द्वारा हिंदू छात्राओं को लव जिहाद के तहत प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण का सिलसिला सामने आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी तुलना 1992 के चर्चित 'अजमेर कांड' से की जा रही है।

फराज का हिंदू नाम से प्रेम, फिर ब्लैकमेलिंग 

16 अप्रैल को एक बहादुर पीड़िता द्वारा बागसेवनिया थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी फराज खान ने खुद को हिंदू बताकर पहले उससे दोस्ती की और फिर प्रेम संबंध बनाए। इस दौरान उसने लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया और उसी वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी, सहेलियों तक फैला जाल

ब्लैकमेलिंग के चलते पीड़िता पर मानसिक दबाव डाला गया कि वह अपनी अन्य सहेलियों और जान-पहचान की लड़कियों को भी इन आरोपियों से मिलवाए। मजबूरीवश पीड़िता ने दो अन्य युवकों से भी संपर्क कराया, जिन्होंने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जांच में यह बात भी सामने आई है कि इसी कॉलेज की दो अन्य छात्राओं ने भी आरोपियों पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं।

SIT का गठन, अश्लील वीडियो से खुल सकते हैं और राज

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। अब तक फराज खान और साहिल खान नामक दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं, जिससे यह आशंका गहरी हो गई है कि कई और छात्राएं इस गैंग की शिकार हो सकती हैं।

पॉक्सो, धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम और रेप की धाराएं लगीं

पुलिस ने दर्ज एफआईआर में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धर्म छिपाकर संबंध बनाने की धाराएं जोड़ी हैं। कमिश्नर ने बताया कि एक पीड़िता नाबालिग भी है, जिससे मामला और भी संवेदनशील बन गया है। SIT की टीम अब तक की तमाम शिकायतों और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को खंगाल रही है।

जनता में आक्रोश, छात्र संगठनों का विरोध तेज

घटना की जानकारी मिलते ही भोपाल के स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। कई छात्र संगठन और सामाजिक संगठन सड़कों पर प्रदर्शन की चेतावनी दे चुके हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

पुलिस की अपील: पीड़िताएं सामने आएं, सख्त सजा तय

भोपाल पुलिस ने उन सभी लड़कियों से अपील की है जो इस गिरोह की शिकार बनी हैं लेकिन बदनामी के डर से चुप हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।