MP BJP president hemant khandelwal हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। कई दिग्गज नेताओं को पछाड़कर खंडेलवाल इस पद तक कैसे पहुँचे, जानिए उनके राजनीतिक सफ़र की अंदरूनी कहानी।
MP BJP president hemant khandelwal : मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नए कप्तान हेमंत खंडेलवाल होंगे। यानि बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल अब 18वें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष होंगे। खंडेलवाल की साफ छवि ही उनको इस पद तक लेकर गई है। वह राज्य से लेकर केंद्र तक सभी रानजेताओं की पहली पसंद माने जाते हैं। इतना ही नहीं आरएसस के करीबी भी हैं। तभी तो संघ और सीएम ने मिलकर खंडेलवाल के नाम पर मुहर लगाई और उनके नाम पर सभी नेताओं ने सहमति जताई।
हेमंत खंडेलवाल कैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए निकले आगे?
मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक, 61 साल के हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद ही पटकथा लिखा जा चुकी थी, बस औपचारिकताएं रह गईं थीं। एमपी अध्यक्ष बनने की रेस में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण के आधार पर कई कद्दावर नेताओं के नाम चल रहे थे। मीडिया में तो खबरें भी आ गई थीं कि स्टेट के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा में से किसी एक को यह कुर्सी मिल सकती है। बताया तो यह भी जाता है कि मिश्रा ने इसके लिए दिल्ली में लॉबिंग भी कर ली थी। प्रदेश में कई विधायक भी सहमति दे चुके थे। लेकिन आखिर में खंडेलवाल ने सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए बाजी मार ले गए।
हेमंत खंडेलवाल को मप्र बीजेपी अध्यक्ष बनाने की 10 बड़ी वजह
1. हेमंत खंडेलवाल आरएसएस और सीएम मोहन यादव की पहली पसंद।
2. खंडेलवाल के शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा और सिंधिया से अच्छे संबंध।
3. खंडेलवाल की सबसे बड़ी ताकत है उनकी साफ छवि।
4, संगठन में भी खंडेलवाल लंबा अनुभव रहा है।
5. खंडेलवाल आरएसस के एक भरोसेमंद चेहरा माने जाते हैं।
6. बीजेपी के कोषाध्यक्ष का काम बड़ी जिम्मेदारी से निभाया।
7. लोकसभा 2024 चुनाव के दौरान संगठन और उम्मीदवारों के बीच को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे पूरी ईमानदारी से पूरा किया।
8. संगठन में काम करने का लंबा अनुभव…युवा से लेकर सीनियर नेताओं तक से उनके अच्छे रिश्ते हैं।
9. हेमंत खंडेलवाल वैश्य समाज से आते हैं, बीजेपी में इस समाज से अभी कोई नेता बड़े पद पर नहीं है।
10. खंडेलवाल सभी राजनीतिक समीकरणों में फिट बैठते हैं।