MP BJP president hemant khandelwal : हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष चुने गए हैं।  खंडेलवाल की साफ छवि और संगठन में लंबा अनुभव की वजह से उन्होंने मध्य प्रदेश में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। वह केंद्र से लेकर राज्य की पहली पसंद हैं।

MP BJP president hemant khandelwal : आखिरकार मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को नया अध्यक्षा मिल ही गया। विधायक हेमंत खंडेलवाल अब एमपी बीजेपी अध्यक्ष होंगे। बता दें कि हेमंत खंडेलवाल केंद्र से लेकर राज्य तक सभी नेताओं की पसंद बताए जाते हैं। उनकी साफ छवि मानी जाती है, पार्टी के युवा नेता से लेकर सीनियर तक उनकी पहुंच है। इसलिए उनके नाम पर सभी नेताओं ने सहमति जताई। आइए जानते हैं खंडेलवाल की कंप्लीट प्रोफाइल कौन हैं, कितनी संपत्ति के मालिक हैं और कितने पढ़े लिखे हैं…

कौन हैं एमपी बीजेपी के नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

हेमंत खंडेलवाल वर्तमान में बैतूल से बीजेपी की विधायक हैं। राजनीती को उनको लंब अनुभव है, इतना ही नहीं पॉलिटिक्स उनको विरासत में मिली है। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बीजेपी के कद्दावर नेता थे और बैतूल से चार बार के सांसद रह चुके हैं। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पिता के निधन के बाद साल 2008 में राजनीति में एंट्री की थी। उपचुनाव में वह पहली बार सांसद बने और फिर 2013 में वह पहली बार बैतूल विधानसभा से विधायक का चुनाव जीते। दो साल पहले उन्होंने फिर 2023 में दोबारा इस सीट से इलेक्शन जीता।

 हेमंत खंडेलवाल के पास कितनी संपत्ति और कितने पढ़े-लिखे?

बता दें कि हेमंत खंडेलवाल ना सिर्फ राजनीति, बल्कि दौलत में भी किसी से कम नहीं हैं। 2023 में दिया चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उनके पास टोटल 41.करोड़ की संपत्ति है। जिसमें  17,39,94,878 करोड़ की  देनदारी भी है। खंडेलवाल एक कारोबारी भी हैं, उनका बिजनेस टेक्सटाइल, प्रॉपर्टी, रेंटल और व्यापार से जुड़ा है। खंडेलवाल ग्रैजुएट हैं, उन्होंने पढ़ाई में बी. कॉम और एलएलबी किया हुआ है।

हेमंत खंडेलवाल, रुतबा किसी बिजनेसमैन से कम नहीं

बीजेपी अध्यक्ष बिजनेसमैन स्टाइल में रहते हैं। उनके पास बैतूल में एक शानदार बंगला है। इसके अलावा पास Mercedes-Benz (45 लाख), BMW (35 लाख) और Toyota Fortuner (25 लाख) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास भी एक SUV कार है। बताया जाता है कि खंडेलवाल पॉलिटिक्स और बिजनेस दोनों के मास्टर माइंड हैं, दोनों को संतुलन चाहते हैं।

हेमंत खंडेलवाल को अध्यक्ष बनाने की 10 बड़ी वजह

1. खंडेलवाल की सबसे बड़ी ताकत है उनकी साफ छवि।

2, संगठन में भी खंडेलवाल लंबा अनुभव रहा है।

3. खंडेलवाल आरएसस के एक भरोसेमंद चेहरा माने जाते हैं।

4. बीजेपी के कोषाध्यक्ष का काम बड़ी जिम्मेदारी से निभाया।

5. सीएम मोहन यादव, वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर की सहमति

6.लोकसभा 2024 चुनाव संगठन और उम्मीदवारों के बीच को-ऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे पूरा किया।

7. खंडेलवाल सभी राजनीतिक समीकरणों में फिट बैठते हैं।

8. संगठन में काम करने का लंबा अनुभव…

9. खंडेलवाल के पिता के शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्र से अच्छे संबंध भी एक वजह..

10. 61 साल के हेमंत खंडेलवाल वैश्य समाज से आते हैं, बीजेपी में इस समाज से अभी कोई नेता बड़े पद पर नहीं है।