झारखंड के साहिबगंज में एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई। वारदात का हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। दुकान पर बैठे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानिए इस खौफनाक घटना की पूरी डिटेल और पुलिस जांच की स्थिति।

Sahibganj Crime News: साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अपराधियों ने दुकान पर बैठे संजीव साह को बेहद करीब से गोली मार दी।

CCTV में कैद हुई हत्या, वायरल हुआ वीडियो

घटना का पूरा वीडियो दुकान के CCTV कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें आरोपी युवक को संजीव साह पर फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, इलाके में तनाव

गोली लगने के बाद संजीव साह को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है।

 

Scroll to load tweet…

 

पुलिस कर रही जांच, आरोपी फरार

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं और CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। इस तरह की सरेआम वारदात ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग डरे हुए हैं और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।