Jharkhand News: अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने रांची और हजारीबाग में आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। आरकेटीसी कोयला ट्रांसपोर्टिंग मामले से जुड़ी इस कार्रवाई में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके करीबियों के ठिकाने भी शामिल हैं।

Ranchi News: अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शुक्रवार सुबह 4 जुलाई से ही ईडी की टीम रांची और हजारीबाग में कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। ईडी की एक टीम रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में छापेमारी में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आरकेटीसी कोयला ट्रांसपोर्टिंग मामले को लेकर चल रही है। इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी की टीम ने अंबा प्रसाद के हजारीबाग स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने उनके पिता योगेंद्र साव और उनके करीबियों के कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी ने अवैध खनन, लेवी वसूली समेत कई मामलों को लेकर छापेमारी की थी। वहीं, ईडी परिवर्तन निदेशालय ने झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के रांची आवास और हजारीबाग जिले के बड़कागांव स्थित आवास (समाधान भवन) पर छापेमारी की है।

पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित उर्फ ​​सुमित के बालू कारोबार में पार्टनर रहे बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवा डीह गांव निवासी पंचम कुमार और मनोज दांगी के आवास पर भी छापेमारी की गई है। पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी रहे मंटू सोनी के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित उर्फ ​​सुमित के बालू कारोबार में पार्टनर रहे मनोज दांगी पंचम कुमार के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।