Jharkhand Polytechnic Result 2025 Counselling Date: झारखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट जारी करने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस साल परीक्षा में ज्योति शुक्ला ने टॉप किया है। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई से शुरू है।

Jharkhand Polytechnic Result 2025 Counselling Schedule: झारखंड कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनशेन बोर्ड (JCECEB) की ओर से पॉलिटेक्निक एंट्रेंस परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि ज्योति शुक्ला इस साल Jharkhand Polytechnic Result 2025 टॉपर बनी हैं। जिन्होंने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। अगर आपने झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 दी थी ऑफिशियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आगे देखें झारखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट काउंसलिंग शेड्यूल और रिजर्व सीट्स की डिटेल्स।

झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा कब हुई थी?

झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को किया गया था। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में OMR शीट के माध्यम से ली गई थी। इसमें 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे गए थे।

Jharkhand Polytechnic Result 2025 Topper List: यहां देखें टॉप 10 के नाम

इस बार परीक्षा में टॉप करने वालों में ये 10 नाम सबसे ऊपर रहे:

  1. ज्योति शुक्ला
  2. अब्दुल सकलैन मुस्तफा
  3. अंकित राज आदित्य
  4. शिवम कुमार
  5. अब्दुल कादिर अंसारी
  6. अंशुल रंजन
  7. अमिताभ वर्मा
  8. रुद्र अभिषेक
  9. आशीष कुमार
  10. उदय नाग

Jharkhand Polytechnic Result 2025: कितनी सीटें रिजर्व हैं?

झारखंड पॉलिटेक्निक के तीनों कोर्सों में कुल सीटों में से 85% सीटें झारखंड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित हैं। 15% सीटें ओपन कैटेगरी के तहत हैं, जिन पर सभी पात्र अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand Polytechnic Result 2025 काउंसलिंग शेड्यूल (Round-1)

अगर आपने Jharkhand Polytechnic Result परीक्षा पास कर ली है तो बता दें कि 3 जुलाई से काउंसलिंग का प्रोसेस शुरू हो गया है। यहां देखें पूरी टाइमलाइन-

प्रोसेस डेट

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई से 8 जुलाई 2025
  • चॉइस एडिटिंग 9 और 10 जुलाई 2025
  • सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 जुलाई 2025
  • अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड व एडमिशन 14 से 19 जुलाई 2025

काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन करें और अलॉटमेंट के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें।

कैसे चेक करें झारखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 

  • झारखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर Polytechnic Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए एक प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Jharkhand Polytechnic Result 2025 Direct Link

झारखंड पॉलिटेक्निक रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, अब काउंसलिंग और एडमिशन राउंड शुरू हो चुका है। अगर आपने परीक्षा पास की है, तो अगले स्टेप में देरी न करें। सही समय पर रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट सबमिशन करके सीट पक्की करें।