पति-पत्नी दोनों थे नेता, लेकिन प्यार बना जानलेवा! तमिलनाडु की पार्षद की चाकुओं से हत्या, दोस्ती के शक में पति बना कातिल! थिरुनिंद्रवुर में सियासी रिश्ते में खून का तूफान, जानिए पूरा रहस्य… 

Tamilnadu Councillor Murder: तमिलनाडु के थिरुनिंद्रवुर में एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है जिसने सियासी गलियारों से लेकर आमजन तक को हिला कर रख दिया है। यहां वार्ड 26 की महिला पार्षद एस. गोमती (38) की उसके ही पति स्टीफन राज ने संदिग्ध रिश्ते के शक में निर्मम हत्या कर दी। ये मामला न केवल एक घरेलू विवाद है, बल्कि राजनीति, विश्वासघात और हिंसा का बेहद खौफनाक मेल भी है।

दोनों थे एक ही राजनीतिक पार्टी के सदस्य 

बताया जा रहा है कि गोमती और स्टीफन दोनों ही विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) पार्टी के सदस्य थे। करीब 10 साल पहले इनकी शादी हुई थी और दंपति के चार बच्चे भी हैं। शुरू में सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से गोमती की एक पुरुष मित्र से नजदीकी को लेकर स्टीफन के मन में शक पैदा होने लगा था।

दोस्ती पर शक बना जानलेवा 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोमती की एक पुरुष मित्र से अक्सर मुलाकातें होती थीं, जिसे लेकर पति स्टीफन राज काफी असुरक्षित और नाराज़ रहता था। आए दिन झगड़े होते थे, और पारिवारिक तनाव बढ़ता जा रहा था। बात उस वक्त खतरनाक मोड़ पर आ गई, जब स्टीफन को यह पता चला कि गोमती एक बार फिर अपने मित्र से मिलने जा रही है। गुस्से में आगबबूला होकर वह मौके पर पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। अचानक स्टीफन ने जेब से एक धारदार हथियार निकाला और ताबड़तोड़ गोमती पर हमला कर दिया।

हत्या के बाद खुद थाने पहुंचा आरोपी 

गोमती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद, स्टीफन खुद पास के थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोमती के शव को तिरुवल्लूर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह घटना थिरुनिंद्रवुर में दहशत का माहौल बना चुकी है। राजनीतिक हलकों और पार्टी में भी इस हत्या को लेकर भारी हलचल मची हुई है।