प्रधानमंत्री मोदी का अहमदाबाद में 'ऑपरेशन सिंदूर' के सम्मान में आयोजित रोड शो में जोरदार स्वागत हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सी.आर. पाटिल भी शामिल हुए। लोगों ने तिरंगा लहराकर और पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया।
गांधीनगर। अहमदाबाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साहस, शौर्य और पराक्रम के सम्मान में आयोजित रोड शो में अहमदाबाद के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जोरदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने रोड शो में सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी इस रोड शो में शामिल हुए।
अहमदाबाद में एयरपोर्ट आइकॉनिक रोड पर आयोजित इस भव्य रोड शो में ‘मां भारती’ के जयघोष के साथ अहमदाबाद वासियों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सेना और गुजरात के सपूत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए अहमदाबाद में आयोजित रोड शो में भारतीय सेना की शौर्य और भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित करती विभिन्न झांकियों, राष्ट्रप्रेम व्यक्त करते होर्डिंग्स, देशभक्ति के गीत और सांस्कृत कार्यक्रमों ने वातावरण को ऊर्जामय बना दिया था। तिरंगे की थीम पर की गई शानदार रोशनी से एयरपोर्ट आइकॉनिक रोड जगमगा उठा था।
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए लोगों में अनोखा उत्साह देखा गया। रोड शो के रूट पर बच्चों-बूढों और महिलाओं सहित सभी ने तिरंगा लहराकर तथा पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत-सम्मान किया। सिंदूर सम्मान यात्रा में अहमदाबाद के लोगों ने तिरंगे के साथ अटूट राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति की भावना दर्शायी।
रोड शो में भारतीय सेना के शौर्य की सराहना करते प्ले कार्ड और बैनरों के कारण चारों ओर देशभक्ति और राष्ट्र प्रथम का अनूठा नजारा नजर आ रहा था। विभिन्न धर्म, समाज और संस्थाओं के लोग विभिन्न वेशभूषा, चित्रों और बैनरों के साथ इस रोड शो में शामिल हुए थे।