हैदराबाद. तेलांगाना के रंगारेड्डी जिले अब्दुल्लापुरमेट की तहसीलदार चेरुकुरी विजया रेड्डी का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। अपनी बेटी को आखिरी बार देखकर मां का कलेजा फट गया। कोई उनकी बेटी से इस कदर बदला लेगा, एक मां ने सपने में भी नहीं सोचा था। उल्लेखनीय है कि तहसीलदार को उसके ही दफ्तर में जिंदा जला दिया गया था। घटना सोमवार को हुई थी। हमलावर सुरेश मुदिराजू खुद भी झुलस गया था। लोगों ने उसे दफ्तर से भागते देखा था। हमलावर तहसीलदार से गुस्सा था। उसने कहा कि अदालत के आदेश के बावजूद अधिकारी उसके भूमि दस्तावेज में त्रुटियों को ठीक नहीं कर रहे थे। तहसीलदार के अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।