सार

नूरपुर में घर से ड्रग्स बेचने के आरोप में सास-बहू गिरफ्तार। 17.91 ग्राम हेरोइन बरामद, एक पुरुष परिवारजन की भूमिका की भी जांच जारी।

शिमला: घर से ड्रग्स बेचने के आरोप में एक महिला और उसकी बहू गिरफ्तार. हिमाचल प्रदेश के नूरपुर में ये घटना घटी. 56 साल की चंपा और 29 साल की साक्षी, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 17.91 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक पुरुष परिवारजन की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

दमताल पुलिस स्टेशन के छन्नी इलाके में ड्रग्स बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने इन महिलाओं को पकड़ा. इनके घर पर छापेमारी में हेरोइन बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक महिला पहले भी ड्रग्स बेचने के मामले में संलिप्त रही है. मामले की जांच जारी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर से नशेड़ियों को देने के लिए हेरोइन पैक करने में इस्तेमाल होने वाला फॉइल पेपर समेत कई और सामान भी बरामद हुआ है. खबरों के मुताबिक, मौके पर ड्रग्स की पुष्टि के लिए एक नकली ग्राहक का भी इस्तेमाल किया गया. दमताल पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (एनडीपीएस) एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 'चिट्टा' के नाम से मशहूर हेरोइन की तस्करी काफी ज़ोरों पर है.