सार

असम के गुवाहाटी में 10 साल के बच्चे का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मचा है। हैरानी की बात यह है कि मासूम का मर्डर महिला के लवर ने किया है। 

गुवाहाटी (असम). Guwahati shocking crime : गुवाहाटी से एक चौंका देने वाला क्राइम का मामला सामने आया है। जहां झाड़ियों के पास मिले सूटकेस में 10 साल के बच्चे की लाश मिली है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मासूम की हत्या बच्चे की मां के प्रेमी ने की है। इसके बाद लाश को सूटकेस में भरकर ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने बच्चे की पहचान कर परिजनों तक पहुंची। तो पूरा मामला सामने आ गया।

ट्यूशन के लिए घर से निकला था मासूम

बच्चे की मां ने बताया कि उसका बेटा शनिवार को ट्यूशन के लिए घर से निकला था। लेकिन शाम तक जब वो वापस नहीं आया तो उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन कर पता लगाया। लेकिन जब वो कहीं नहीं मिला तो पुलिस से मदद मांगी। तो पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे को किसी ने नहीं,बल्कि उसके प्रेमी जीतूमोनी हलोई ने मारा है।

कहीं मां ने तो बेटे को नहीं मारा डाला?

गुवाहाटी पुलिस ने जब शक के आधार पर महिला के प्रेमी जीतूमोनी हलोई को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं पुलिस ने इस मामल में महिला को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, कहीं बच्चे की ह हत्या में उसकी भूमिका तो नहीं है। क्योंकि महिला अपने पति सो अलग होकर अकेली रह रही थी। जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक युवती के साथ रहना चाहता था। लेकिन उसके बच्चे की वजह से वह उसे साथ नहीं रख पा रहा था। इसलिए कहा जा सकता है कि इस मर्डर को दोनों मिलकर अंजाम दिया होगा। फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है। वहीं बच्चे के पिता और अन्य परिजनों से भी बयान लिए जाएंगे।