सार
टीचर का कहना है कि वो 13 साल के बच्चे के बच्चे की माँ बनने वाली है। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत डीएनए टेस्ट करवाने का आदेश दिया है।
सूरत: ट्यूशन क्लास के 13 साल के बच्चे को भगा ले जाने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार हुई टीचर पांच महीने की गर्भवती है। गुजरात के सूरत के इस ट्यूशन क्लास की घटना ने देश के गैर-सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। टीचर का कहना है कि वो 13 साल के बच्चे की माँ बनने वाली है। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत डीएनए टेस्ट करवाने का आदेश दिया है।
25 अप्रैल को इस विवादित घटना की शुरुआत हुई। 13 साल के बच्चे की 23 साल की टीचर दिनदहाड़े अपने स्टूडेंट के साथ फरार हो गई। 13 साल के बच्चे की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई जांच के बाद छह दिन बाद दोनों को ढूंढ निकाला गया। कई सालों से ये टीचर 13 साल के बच्चे को प्राइवेट ट्यूशन दे रही थी। पिछले साल से ये बच्चा टीचर का इकलौता स्टूडेंट था। पुलिस के मुताबिक, टीचर ने अपने घर और वडोदरा के एक होटल में 13 साल के बच्चे के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
25 अप्रैल को लापता हुई टीचर और स्टूडेंट ने वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली, जयपुर और वृंदावन जैसे कई शहरों की यात्रा की। दोनों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में टीचर और स्टूडेंट दोनों ने माना कि वे कई महीनों से शारीरिक संबंध बना रहे थे। फिलहाल, 13 साल के बच्चे को लगभग पांच साल से ट्यूशन पढ़ा रही टीचर को पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
25 अप्रैल को दोनों लापता हो गए थे। आखिरी बार दोनों को सूरत रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। टीचर को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर शामलाजी के पास एक बस से गिरफ्तार किया गया। 23 साल की टीचर पर यौन उत्पीड़न समेत कई धाराएं लगाई गई हैं। टीचर पर पॉक्सो एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
13 साल के बच्चे के पिता ने बताया कि 26 अप्रैल को उनका बेटा ट्यूशन क्लास गया था और फिर लापता हो गया। शिकायत में उन्होंने टीचर पर ही आरोप लगाया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों एक लग्जरी बस से जयपुर, राजस्थान से गुजरात लौट रहे हैं। इसके बाद सूरत पुलिस ने बस को रोककर तलाशी ली और टीचर को गिरफ्तार कर बच्चे को बचा लिया।