सार

Uttarakhand News: हरिद्वार मुठभेड़ में घायल बदमाश अंशुल पुलिस की कस्टडी से अस्पताल से भाग निकला। वायरल वीडियो में पुलिस के कंधे पर बैठा नजर आया लुटेरा, अब छापेमारी में जुटी पुलिस। जानें पूरी खबर।

Uttarakhand News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार की रात एक हाई-प्रोफाइल मुठभेड़ के बाद बदमाश अंशुल को पुलिस कंधे के सहारे गाड़ी तक ले गई। पैर में गोली लगने के बाद रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया। ​आपको जानकर हैरानी होगी कि एनकाउंटर के बाद भी ये शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया। यह पता चलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

जवाबी फायरिंग में बदमाश अंशुल के पैर में लगी गोली

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को इनपुट मिला था कि नन्हेड़ा क्षेत्र में लूट की वारदात में शामिल बदमाश बुलेट बाइक से मंगलौर से भगवानपुर की ओर आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुंजा बहादुरपुर रेलवे लाइन के पास चेकिंग अभियान शुरू किया। कुछ ही देर में बुलेट सवार दो संदिग्ध नजर आए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन जवाब में बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अंशुल के पैर में गोली लगी, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

कंधे पर बैठाकर ले गए थे अस्पताल, अब वीडियो वायरल

घायल बदमाश को पुलिस ने तुरंत रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का दावा है कि उन्होंने बदमाश पर पूरी निगरानी रखी थी, फिर भी वह अस्पताल से चकमा देकर भाग निकला। हरिद्वार पुलिस ने अब फरार बदमाश की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं जो अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चला रही हैं। जगह-जगह नाकाबंदी की गई है और हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।

SSP की नाराजगी, कहा-जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो

हरिद्वार के SSP ने इस चूक पर कड़ी नाराजगी जताई है और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों से जवाब-तलबी की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, अंशुल एक कुख्यात लुटेरा है जो हरिद्वार और आसपास के इलाकों में कई लूट और फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहा है। उस पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं और पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी।