- Home
- States
- Haryana
- कौन है ज्योति मल्होत्रा, जानिए हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर कैसे बनी पाकिस्तान की जासूस
कौन है ज्योति मल्होत्रा, जानिए हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर कैसे बनी पाकिस्तान की जासूस
Who is Jyoti Malhotra Youtuber: Haryana की यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर Jyoti Malhotra को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके Pakistan से रिश्तों और YouTube एक्टिविटी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानिए कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा, हरियाणा की यूट्यूबर-ट्रैवल व्लॉगर का पाकिस्तान से कनेक्शन
हरियाणा की रहने वाली और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर ट्रैवल व्लॉगर, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये मामला तब और भी चौंकाने वाला हो गया जब पता चला कि ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लाखों फॉलोअर्स हैं और वह अपने ट्रैवल व्लॉग्स के जरिए पाकिस्तान की छवि को सॉफ्ट और पॉजिटिव दिखाने की कोशिश कर रही थीं।
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर
‘Travel With Jo’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं, वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘travelwithjo1’ पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। अपने बायो में वह खुद को "Nomadic Leo Girl, Haryanvi + Punjabi modern girl with old ideas" बताती हैं।
ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान दौरे से जुड़े वीडियो बने शक की वजह
जांच एजेंसियों की नजर तब गई जब ज्योति ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो और फोटोज अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इनमें उन्होंने लाहौर के अनारकली बाजार, कटासराज मंदिर, और वाघा बॉर्डर जैसे स्थानों की झलकियां साझा की थीं। एक तस्वीर में उन्होंने लिखा था "इश्क लाहौर", जो बाद में एजेंसियों के लिए एक अहम सुराग बना।
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब वीडियो में पाकिस्तान और भारत की तुलना
उनके वीडियो में पाकिस्तान की संस्कृति, खाना और लोगों की तारीफ करते हुए भारत से तुलना की गई थी। जांच एजेंसियों का कहना है कि इन वीडियो के जरिए वह पाकिस्तानी एजेंसियों के एजेंडे को आगे बढ़ा रही थीं और सोशल मीडिया के जरिए सॉफ्ट टारगेट बना रहीं थीं।
ज्योति मल्होत्रा कैसे जुड़ी पाकिस्तान से?
जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में कमीशन एजेंट्स की मदद से पाकिस्तान का वीजा लिया और वहां गईं। वहां उनकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नाम के व्यक्ति से हुई, जो उस वक्त नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में पोस्टेड था। दोनों के बीच जल्दी ही करीबी बढ़ी और एहसान ने उनकी पहचान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से कराई। इसके बाद ज्योति को सोशल मीडिया पर स्ट्रेटजी के तहत वीडियो और पोस्ट डालने के निर्देश दिए जाने लगे। यह सारा नेटवर्क धीरे-धीरे एक जासूसी मामले का रूप ले चुका था।
भारत सरकार ने की कड़ी कार्रवाई
इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद भारत सरकार ने 13 मई 2025 को एहसान-उर-रहीम को 'persona non grata' घोषित कर भारत से निष्कासित कर दिया। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक संबंधों में भी सख्ती आई है।
ज्योति मल्होत्रा पहले भी कर चुकी हैं विदेश यात्राएं
ज्योति के सोशल मीडिया पर चीन और इंडोनेशिया जैसे देशों की यात्रा से जुड़े वीडियो भी हैं। पिछले साल उन्होंने कश्मीर की यात्रा भी की थी, जहां उन्होंने डल झील की शिकारा राइड और श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन यात्रा की झलकियां शेयर की थीं। हाल ही में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर भी एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था “क्या हमें फिर से कश्मीर जाना चाहिए?”
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?
ज्योति मल्होत्रा मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर ट्रैवल व्लॉगिंग के लिए जानी जाती हैं। युवाओं के बीच उनकी पहचान एक बेबाक और घुमक्कड़ लड़की की है, लेकिन अब उनके खिलाफ दर्ज देशद्रोह और जासूसी के आरोप ने उनके करियर और पहचान दोनों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

