Radhika Yadav Murder: बेटी राधिका की हत्या के मामले में पिता दीपक यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जब आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया गया तो उसका चेहरा ढका हुआ था।
राधिका मर्डर केस में आरोपी पिता दीपक यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। राधिक के पिता दीपक यादव को आज पहले गुरुग्राम पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। इस दौरान दीपक यादव का चेहरा ढका हुआ था और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ उसे अदालत लाया गया। पिता दीपक यादव और बेटी राधिका यादव के बीच गुरुग्राम के सेक्टर 57 में उसकी टेनिस एकेडमी के चलते विवाद हुआ था।
11 जुलाई के दिन गुरुग्राम में राधिका का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। डॉक्टरों ने राधिका के शरीर पर गोलियों के चलते कई सारे घाव होने की बात भी कही। मेडिकल टीम का हिस्सा रहे डॉ दीपक माथुर ने कहा, "मृतक टेनिस खिलाड़ी का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है। राधिका यादव के शरीर से चार गोलियां निकाली गईं।" गुरुग्राम के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संदीप कुमार ने इस केस को लेकर बताया, 'किराये की संपत्ति का व्यवसाय करने वाले पिता अपनी बेटी के अकादमी चलाने से नाखुश थे, और उन्होंने अपनी अच्छी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए उसे काम न करने का कारण बताया।"
क्या म्यूजिक वीडियो बना राधिका की मौत की वजह?
इसके अलावा राधिका के पिता दीपक यादव को लेकर दीपक कुमार ने कहा, अकादमी न चलाने के लिए कहे जाने के बावजूद, राधिका ने काम करना बंद करने से इनकार कर दिया, जिसके कारण अंततः एक बड़ा विवाद हुआ। आगे बढ़ते हुए, आरोपी गुस्से में आ गया और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से अपनी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी।" जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस उस म्यूजिक वीडियो की जांच करने में जुटी हुई है, जिसमें राधिका ने एक्टिंग की थी। सोर्स की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका से उस म्यूजिक वीडियो को डिलीटी करने के लिए कहा था।