Gurugram crime news: सनसनी से भरा कबूलनामा: “मैंने कन्या वध किया...”। टेनिस स्टार राधिका यादव मर्डर मिस्ट्री…पिता ने बेटी राधिका को पांच गोलियां मार दीं, फिर कहा- "मुझे फांसी दो, मैं पागल हो गया हूं"… आखिर क्यों हुआ ये खौफनाक अंत? पढ़िए पूरी कहानी!

Radhika Yadav murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में हर दिन एक नया खुलासा सामने आ रहा है। इस सनसनीखेज मामले में अब एक ऐसा कबूलनामा सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है। राधिका के चाचा विजय यादव ने दावा किया है कि आरोपी दीपक यादव, जो खुद राधिका का पिता है, ने हत्या के तुरंत बाद खुद को गुनहगार बताते हुए कहा – "भाई, मैंने कन्या वध कर दिया... मुझे मार दो।"

कैसे हुआ था राधिका यादव का कत्ल? 

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे जब राधिका अपने घर की पहली मंज़िल पर रसोई में खाना बना रही थीं, तभी दीपक ने पीछे से आकर उस पर पांच गोलियां चला दीं। गोली राधिका की पीठ और कंधे में लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना गुरुग्राम के सेक्टर-57 के सुशांत लोक इलाके के दोमंजिला मकान की है। आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 

Scroll to load tweet…

 

पिता ने कहा – ‘मेरा दिमाग खराब हो गया था’ 

राधिका के चाचा विजय यादव के अनुसार, दीपक ने पुलिस स्टेशन में भी स्वीकार किया कि उसने बेटी की हत्या की है और कहा – “अगर फांसी का कोई नियम है, तो मुझे फांसी दे दो।” दीपक ने आगे कहा कि उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था।

पिता का समर्पण और बेटी की कामयाबी 

राधिका यादव एक टेनिस कोच थीं और बचपन से ही खेल में सक्रिय थीं। चाचा का दावा है कि दीपक ने ही राधिका की ट्रेनिंग में वर्षों लगाए थे। वह उसे सुबह 5 बजे मैदान ले जाते थे और शाम तक ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही लौटते थे।

अमीरी, मेहनत और अपराध का अंत 

राधिका के चाचा विजय का दावा है कि ये परिवार शुरू से ही संपन्न था। गाँव में जब बाकी लोगों के कच्चे घर थे, तब इनके पास पक्का घर था। विजय कहते हैं – “जब कोई व्यक्ति खुद को दोषी मान लेता है, तो उसे सजा देने की जरूरत नहीं रहती, उसका पछतावा ही उसकी सबसे बड़ी सजा है।”

क्या सच में मानसिक संतुलन बिगड़ा या कोई गहरी वजह? 

पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पहले ऐसी खबरें थीं कि राधिका की टेनिस अकादमी और उसकी कमाई को लेकर पिता-पुत्री में विवाद था। अब ये देखना होगा कि हत्या की असली वजह क्या थी – मानसिक तनाव या कोई छिपा हुआ मनोवैज्ञानिक कारण?