सार

PM Modi met Rampal Kashyap: कैथल के रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले संकल्प लिया था कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते और उनसे मुलाकात नहीं होती, वे जूते नहीं पहनेंगे। 

 

PM Modi Rampal Kashyap: हरियाणा की धरती पर सोमवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने भावनाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव चलने वाले कैथल के रामपाल कश्यप (Rampal Kashyap) को आज उनके जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी मिली। पीएम मोदी ने न सिर्फ उनसे मुलाकात की बल्कि खुद अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाकर एक ऐतिहासिक और भावुक क्षण को जन्म दिया।

जूते तब पहनूंगा जब मोदी PM बनेंगे और मैं उनसे मिलूंगा

रामपाल कश्यप, जो मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं, ने वर्ष 2009 में एक संकल्प लिया था। उनका मानना था कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता ही देश का भाग्य बदल सकते हैं। उसी वर्ष उन्होंने ठान लिया कि जब तक मोदी जी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनते और वे उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलते, तब तक वे जूते नहीं पहनेंगे। इस प्रण के बाद रामपाल कश्यप 14 साल तक बिना जूते-जूतों के नंगे पांव ही चलते रहे। जाड़ा-गर्मी या बरसात, कोई भी मौसम हो, रामपाल के प्रण पर इन ऋतुओं का कोई असर नहीं पड़ा।

इस बार हरियाणा यात्रा पर मिले पीएम

प्रधानमंत्री मोदी की हरियाणा यात्रा के दौरान रामपाल कश्यप को मंच पर बुलाया गया। देशभर की मीडिया और जनसभा की मौजूदगी में मोदी जी ने खुद झुककर उन्हें जूते पहनाई। इस दौरान मंच पर मौजूद लोग भी विह्वल हो गए। पीएम मोदी भी इस पल भावुक दिखे। रामपाल कश्यप तो भावनाओं के ज्वार में बहते दिखे।

मोदी बोले: यह सिर्फ श्रद्धा नहीं, ये विश्वास की ताकत है

मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि रामपाल जी का ये संकल्प सिर्फ मेरे लिए नहीं था, ये उस जनमानस की भावनाओं की ताकत है जो देश को एक नई दिशा में ले जाना चाहता है। 14 साल तक नंगे पांव चलना कोई आसान बात नहीं, यह त्याग और अडिग विश्वास की पराकाष्ठा है।