Delhi Weather: मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
Delhi Weather: दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर और उत्तर भारत के कई हिस्सों में आए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं और बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। इस तूफान में कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। यहां 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द या घंटों देर से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, यह मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुआ है। बदलाव के कारण प्रदेश में तेज हवा और बारिश हो रही है। आज यानी कि 3 मई को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 4 से 6 मई के बीच तापमान करीब 35 डिग्री तक पहुंच सकता है और हर दिन बारिश और तूफान की संभावना बनी रहेगी। 7 और 8 मई को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: "पापा मैं UPSC परीक्षा में पास हो गई…" खेत में काम कर रहे पिता की आंखो से छलका आंसू
आने वाले कुछ दिन मौसम से राहत नहीं
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिन मौसम से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। प्रशासन ने भी अपील की है कि खराब मौसम के दौरान लोग घर के अंदर ही रहें, पेड़ों या पुराने इमारतों के पास खड़े न हों और मौसम से जुड़ी चेतावनियों को ध्यान से देखें। इसके अलावा जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।