Kedarnath Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धा और आस्था से भरे माहौल में लग रहा है कि इस बार यात्रा सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 

Kedarnath Dham Yatra: शुक्रवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2 मई को शाम 7 बजे तक 30,000 से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे। इनमें 19,196 पुरुष, 10,597 महिलाएं और 361 अन्य लोग शामिल थे।

केदारनाथ 30,000 से ज्यादा श्रद्धालु

केदारनाथ धाम का कपाट खुलते ही मौके पर मौजूद भारतीय सेना ने की गढ़वाल राइफल्स की बैंड ने भक्ति गीत बजाई। इस खास मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ में लगे मुख्य सेवक भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे।

श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार

राज्य के मंत्री ने कहा, "राज्य सरकार देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। हर स्तर पर चारधाम यात्रा की निगरानी की जा रही है। यात्रा मार्गों पर कई जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। चारधाम यात्रा राज्य की जीवनरेखा है और यह लाखों लोगों की आजीविका का जरिया भी है।" मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार की कोशिश है कि चारधाम यात्रा पूरे साल चलती रहे। इसके लिए अब शीतकालीन यात्रा की भी शुरुआत कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: शातवाहन राजवंश की राजधानी रही अमरावती को नया जीवन, 58,000 करोड़ प्रोजेक्ट्स की नींव

केदारनाथ धाम को फिर से बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपये दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम को फिर से बनाने के लिए 2000 करोड़ रुपये दिए गए हैं। साथ ही, केंद्र सरकार ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे बनाने की भी इजाजत दे दी है जिससे यात्रा बेहद आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। आज से दो दिन बाद भगवान बदरीनाथ विशाल के कपाट भी खुल जाएंगे और यात्रा पूरी रफ्तार में शुरू हो जाएगी। हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए हमने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।"