ज्योति नगर थाना क्षेत्र में एक लड़की को छत से धक्का देने के आरोपी तौफीक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक लड़की की मां ने घटनाक्रम बताते हुए कहा, "उसे या तो फांसी पर लटका देना चाहिए या गोली मार देनी चाहिए। हम उसको तड़पते हुए अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, उसके बाद ही मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी... वह कुछ दिनों से मेरी बेटी को परेशान कर रहा था, उसे बात करने के लिए मजबूर कर रहा था। वह उसे फोन नहीं करती थी और न ही उससे बात करती थी। मेरी बेटी ने मुझे भी इस बारे में बताया था। मैंने उससे पूछा था कि वह उसे क्यों परेशान कर रहा है। इसके बाद उसने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। मैंने कहा कि शादी संभव नहीं है, क्योंकि मेरी बेटी उसे राखी बांधती थी।