'आपदा नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे', पीएम मोदी ने दिया नारा, AAP पर किया जमकर अटैकपीएम मोदी ने दिल्ली को 12,200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी और AAP पर हमला बोला। उन्होंने 'आपदा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे' का नारा दिया और दिल्ली के उज्जवल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह किया।