Faridabad Murder Case: दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को बिस्तर के डिब्बे में छिपा दिया।
अगरबत्ती से बदबू छुपाने की कोशिश, दो दिन तक शव के साथ रहा
आरोपी जितेंद्र (49) ने हत्या के बाद दो दिन तक उसी कमरे में रहकर अगरबत्तियाँ जलाईं ताकि सड़ते शव की दुर्गंध दब सके। उसने मकान मालिक को भी गुमराह किया और कहा कि बदबू एक मरे हुए चूहे की है।
बढ़ती बदबू से घबराया, आरोपी भाग निकला
जब बदबू अधिक बढ़ गई तो जितेंद्र मकान मालिक को चकमा देकर फ्लैट बंद कर भाग निकला। मकान मालिक को तब शक हुआ जब उसने दोबारा संपर्क नहीं किया।
दादी के सामने किया कबूलनामा, खुला हत्या का राज
कुछ दिनों बाद जितेंद्र ने अपनी दादी के सामने अपराध स्वीकार किया। दादी ने 26 अप्रैल को पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया।
गांव से हुई गिरफ्तारी, जांच में जुटी पुलिस
आरोपी को पुलिस ने गोछी गांव से गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है और पुलिस कपल के रिश्ते और हत्या की परिस्थितियों की गहराई से पड़ताल कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कानूनी कार्यवाही जारी
सोनिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। यह मामला NCR में रिश्तों में पनपते अपराधों की एक और भयावह मिसाल बन गया है।