केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के 5वें फेज के विस्तार को मंजूरी दी है। ₹12,015 करोड़ की लागत से 3 नए कॉरिडोर पर 16 km का विस्तार होगा, जिसमें 13 नए स्टेशन बनेंगे। इससे मेट्रो नेटवर्क 400 km से ज़्यादा हो जाएगा।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के पांचवें फेज के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह विस्तार प्रोजेक्ट तीन रूटों पर लगभग 16 किलोमीटर की लंबाई में लागू किया जाएगा। इस पर करीब 12,015 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। पांचवें फेज के विस्तार के तहत दिल्ली मेट्रो में 13 नए स्टेशन बनेंगे। इनमें से दस स्टेशन अंडरग्राउंड और तीन एलिवेटेड होंगे। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 400 किलोमीटर से ज़्यादा हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी।
पांचवें फेज का विकास इस तरह होगा
इस विस्तार के तहत फेज 5-ए में तीन नए कॉरिडोर शामिल किए गए हैं। ये रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ, एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल 1 और तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक होंगे। इन प्रोजेक्ट्स को तीन साल के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है। फिलहाल दिल्ली मेट्रो में 12 मेट्रो लाइनें हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा किया कि पांचवें फेज के विस्तार के साथ, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर का आंकड़ा पार कर जाएगा और हर दिन 65 लाख से ज़्यादा यात्रियों को सेवा देकर दुनिया के टॉप पांच मेट्रो नेटवर्क में से एक बन जाएगा।
कालिंदी-तुगलकाबाद लाइन के विस्तार से नोएडा और फरीदाबाद से आने वाले यात्रियों को गुरुग्राम के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक का हिस्सा पूरा होने पर, आस-पास के राज्यों से काम के लिए आने वाले लोग कर्तव्य पथ तक और भी आसानी से पहुंच सकेंगे। मंत्री ने दावा किया कि इस नए प्रोजेक्ट के हकीकत में बदलने से दिल्ली के ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।
रेल मंत्री ने बताया, "हम जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो ने शहर के निवासियों और शहर में यात्रा करने वालों के जीवन को कितना बेहतर बनाया है। इस विस्तार के साथ, दिल्ली मेट्रो के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा।" आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल हर दिन औसतन 65 लाख लोग करते हैं। सबसे ज़्यादा लोगों ने 28 अगस्त, 2023 को मेट्रो का इस्तेमाल किया था, जब 81.87 लाख लोगों ने सिर्फ एक दिन में यात्रा की थी।
