Chhattisgarh Government Schemes: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कटघोरा में कंवर समाज सम्मेलन में शिक्षा, सामाजिक भवन, मूर्ति और हाईटेक बस स्टैंड के निर्माण की घोषणा की। बच्चों और समाज के भविष्य के लिए बड़ी पहल।

Veer Shaheed Sitaram Kanwar Punytithi: समाज की उन्नति और प्रगति के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ा मार्ग है। यही संदेश मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कोरबा जिले के कटघोरा में आयोजित सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक सम्मेलन और वीर शहीद सीताराम कंवर की पुण्यतिथि समारोह में दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्कूल शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उनका लक्ष्य छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जनजाति वर्ग के युवाओं को कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर और इंजीनियर बनते देखना है।

कहां लगाई गई वीर शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा?

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर शहीद सीताराम कंवर समाज का गर्व हैं और उनका बलिदान हमेशा समाज को प्रेरित करेगा। इस अवसर पर रामपुर चौक में शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का तीर-धनुष भेंट कर अभिनंदन किया। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

क्या बदलेंगे समाज के लिए नई घोषणाएं?

  • मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
  • सातगढ़ कंवर समाज के सामाजिक भवन के निर्माण के लिए ₹1 करोड़ की राशि।
  • रामपुर चौक में शहीद सीताराम कंवर की नई प्रतिमा के लिए ₹10 लाख।
  • कस्निया मोड़ में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा एवं प्रवेश द्वार निर्माण के लिए ₹25 लाख।
  • कटघोरा में हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कस्निया मोड़ में मूर्ति स्थापना, कल्चुरी स्वागत द्वार और उद्यान निर्माण का भी भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

कैसे शिक्षा और विकास बदलेंगे युवाओं का भविष्य?

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा ही समाज का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बच्चों को शिक्षित करें और युवाओं को नशे से दूर रखें। राज्य में उच्च शिक्षा के लिए मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईआईआईटी, विश्वविद्यालय और लॉ कॉलेज जैसे उत्कृष्ट संस्थान स्थापित किए गए हैं। बच्चों और युवाओं को प्रेरित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही समाज और परिवार मजबूत बन सकता है। बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों का सम्मान भी इसका प्रमाण है।

महिला सशक्तिकरण और किसान कल्याण में क्या नया?

मुख्यमंत्री ने महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए भी कई योजनाओं का जिक्र किया:

  • महतारी वंदन योजना: 70 लाख महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता।
  • धान खरीदी: किसानों से ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी।
  • तेंदूपत्ता संग्राहक: ₹5500 प्रति मानक बोरा।
  • चरण पादुका योजना: पुनः प्रारंभ।
  • इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख परिवारों को लाभ मिला है।

कैसे रोजगार और उद्योग में अवसर बढ़ेंगे?

मुख्यमंत्री ने बताया कि नई औद्योगिक नीति रोजगारमुखी है। इसके तहत युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। सरकार गठन के केवल 20 महीनों में 10,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। इसके अलावा 5,000 शिक्षकों और 700 से अधिक सहायक प्राध्यापकों की भर्ती शीघ्र होगी।

समाज और धार्मिक पहचान में क्या बदलाव?

कटघोरा में भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा, कल्चुरी स्वागत द्वार और उद्यान निर्माण से समाज की धार्मिक और सामाजिक पहचान मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत हजारों श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम की यात्रा सरकारी खर्च पर कराई जा रही है।

समाज से अपील-शिक्षा और विकास में योगदान कैसे दें?

मुख्यमंत्री ने कंवर समाज के लोगों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, युवाओं को नशे से दूर रखें, और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उनका मानना है कि शिक्षा और सामाजिक विकास ही समाज की प्रगति का मार्ग है।