प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को नया रायपुर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। वे नए विधानसभा भवन, शांति शिखर एकेडमी और संग्रहालय का उद्घाटन भी करेंगे। राज्य में तैयारियां जोरों पर हैं।

रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री 01 नवंबर को नया रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल पर आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव (राज्योत्सव) का शुभारंभ करेंगे।

इसके अलावा वे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवनिर्मित भवन और प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शांति शिखर – एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड का भी उद्घाटन करेंगे।

साथ ही प्रधानमंत्री सत्य सांई हॉस्पिटल में हृदय ऑपरेशन करवा चुके बच्चों से मुलाकात और चर्चा भी करेंगे।

31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 31 अक्टूबर की रात रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन सभी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

राज्योत्सव के शुभारंभ और नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के अवसर पर विशाल जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

अधिकारियों की बैठक में तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

बैठक में रायपुर कलेक्टर श्री गौरव सिंह ने प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, परिवहन सचिव श्री एस. प्रकाश, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव डॉ. एस. भारती दासन, कमिश्नर रायपुर श्री महादेव कावरे, एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रैफिक, पार्किंग और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान

अपर मुख्य सचिव श्री पिंगुआ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था जल्द से जल्द तैयार की जाए। राज्योत्सव मेला स्थल और अन्य कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल, शौचालय और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि नया रायपुर के प्रमुख चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाए और राज्योत्सव में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मेला स्थल को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

कार्यक्रमों के दौरान बिजली की सतत आपूर्ति और वैकल्पिक व्यवस्था दोनों सुनिश्चित हों। साउंड सिस्टम की गुणवत्ता और दूरसंचार नेटवर्क को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।

राज्योत्सव स्थल पर बड़े स्तर पर तैयारियां जारी

राज्योत्सव स्थल पर मुख्य मंच के सामने तीन विशाल डोम बनाए जा रहे हैं, जहां 60 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। मेला परिसर में दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है।

लोगों के प्रवेश के लिए दो मुख्य द्वार होंगे- एक विभागीय प्रदर्शनी के लिए और दूसरा आमजन के प्रवेश के लिए। विभागीय प्रदर्शनी में राज्य शासन के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों की झलक दिखाई जाएगी।

मुख्य मंच के पास डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी और प्रधानमंत्री आवास योजना का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा।

वाहन पार्किंग, स्वास्थ्य और सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था

अधिकारियों के अनुसार, राज्योत्सव स्थल के दोनों ओर लगभग 20-20 हजार वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। रायपुर आने वाले बाहरी मार्गों पर भी पार्किंग, पेयजल और स्वच्छता की व्यवस्था की जा रही है।

मेला स्थल में 300 शौचालय, 20 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल और आईसीयू, 25 एम्बुलेंस, और पर्याप्त फायर ब्रिगेड वाहन तैनात किए जाएंगे।

इन सभी तैयारियों का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के प्रवास और राज्योत्सव के दौरान लोगों को सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित अनुभव मिल सके।

यह भी पढ़ें

PM-JAY में छत्तीसगढ़ बना 'सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य', पारदर्शी स्वास्थ्य सेवाओं से रचा कीर्तिमान

आत्मनिर्भर भारत की मिसाल: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा की महिलाओं ने बनाए 70 हजार मिट्टी के दीये, दिवाली पर बढ़ी आमदनी