तेज प्रताप यादव ने राजद में कभी वापस न लौटने की कसम खाई है। वे अब अपनी पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पटनाः बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। राजद परिवार में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तेज प्रताप यादव ने अपने राजनीतिक रुख को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कहा है कि वे कभी भी राजद में वापस नहीं लौटेंगे। तेज प्रताप ने गीता और भगवान श्रीकृष्ण की कसम खाकर यह बात कही और स्पष्ट किया कि चाहे कोई भी उन्हें बुलाए, उनका निर्णय अडिग है।

इस ऐलान से पहले राजद परिवार में रोहिणी आचार्य की बगावती सुर ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया था। रोहिणी के ट्विटर पोस्ट के बाद पार्टी में सियासी तनाव और बढ़ गया। इसी कड़ी में तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका राजनीति और पारिवारिक रिश्तों को अलग रखने का दृष्टिकोण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि माता-पिता उनके लिए हमेशा भगवान समान हैं और उनका स्नेह हमेशा बना रहेगा, लेकिन पार्टी और राजनीतिक गतिविधियों के मामले में वे पूरी तरह स्वतंत्र निर्णय लेंगे।

तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि वे अब जनशक्ति जनता दल से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान करना है। तेज प्रताप ने फिर दोहराया कि वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। यह वही सीट है, जहां वर्तमान में राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं। तेज प्रताप का कहना है कि निष्कासन और परिवार से अलग होने के बावजूद उनका राजनीतिक मिशन जारी रहेगा और वे जनता के लिए काम करेंगे।

बता दें कि तेज प्रताप यादव को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया था। पार्टी और परिवार से दूरी की वजह उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ तस्वीरें और उनके निजी जीवन से जुड़ी बातें बताई गई थीं। इसके बाद तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि निष्कासन के 6 महीने बाद भी वे राजद में वापसी नहीं करेंगे और अपना राजनीतिक सफर जनशक्ति जनता दल के माध्यम से जारी रखेंगे।

राजद और लालू परिवार के भीतर राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। रोहिणी आचार्य के बगावती सुर, तेज प्रताप के ऐलान और निष्कासन की घटनाओं के बाद पार्टी की अंदरूनी चुनौतियां बढ़ गई हैं।