Bihar crime news: बिहार के छपरा जिले से एक बार फिर कानून व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सरकारी स्कूल के शिक्षक संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब शिक्षक अपनी कार से मस्तिचक से लौट रहे थे।

बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही संतोष राय की कार बिसाही गांव के पास पहुंची, बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइवर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह हत्या किसी पुरानी रंजिश या आपसी दुश्मनी का परिणाम हो सकती है।

जनता में आक्रोश, सरकार पर निशाना 

इस वीभत्स हत्या के बाद इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है। स्थानीय विधायक और राजद नेता छोटेलाल राय मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिहार सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि, "राज्य में न कानून बचा है, न व्यवस्था। हर दिन हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। यह सरकार की नाकामी है।"

पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग 

नेता और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मृतक शिक्षक के परिवार को उचित मुआवजा मिले और पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करे। एसपी कुमार आशीष ने आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच हो रही है और जल्द ही दोषियों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा।