Shravani Mela special train: रक्सौल से देवघर के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी! जानिए रूट, टाइमिंग और खास सुविधाओं के बारे में।

Raxaul Devghar special train: सावन का महीना आते ही बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की ओर कांवड़ियों और श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता है। ऐसे में इस बार भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक खास घोषणा की है। 13 जुलाई से 8 अगस्त 2025 तक रक्सौल से देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

तीन दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन, कुल 12 फेरे लगाएगी

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मेला स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05545/05546 हफ्ते में तीन दिन – रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

  • 05545 (रक्सौल-देवघर): हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार 
  • 05546 (देवघर-रक्सौल): हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार

इस स्पेशल सेवा के तहत कुल 12 फेरे लगाए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को यात्रा का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 22 साल बाद लाडली टीचर की विदाई में रो पड़ा पूरा गांव, देखें भावुक कर देने वाला वीडियो

रूट और टाइमिंग: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी होते हुए पहुंचेगी देवघर

मेला स्पेशल ट्रेन सुबह 5:15 बजे रक्सौल से रवाना होकर 8:55 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जैसे अहम स्टेशनों से होते हुए देवघर पहुंचेगी। देवघर तक की समय सारिणी रेलवे द्वारा जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

कोच की संख्या और सुविधाएं भी खास

इस विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास के कुल 18 कोच होंगे, ताकि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, रेलवे ने बताया कि यात्रा के दौरान बिहार के बरौनी और बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए पानी और अन्य मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा।

श्रद्धालुओं को राहत, देवघर पहुंचना होगा अब आसान

हर साल श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में कांवड़िये और शिव भक्त देवघर पहुंचते हैं। भीड़भाड़ के बीच सुरक्षित और आरामदायक यात्रा कर पाना एक चुनौती होती है। इस बार रेलवे की यह विशेष सेवा श्रद्धालुओं के लिए एक राहत की सौगात बनकर आई है।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान रेलवे द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों और नियमों का पालन करें। साथ ही, समय से स्टेशन पर पहुंचकर अपनी यात्रा को व्यवस्थित और सहज बनाएं।

यह भी पढ़ें: घर हो या ऑफिस, अब हर प्लॉट पर बनाएं जैसा चाहें? योगी सरकार ने बदले कानून