बिहार के एक गांव में 22 साल सेवा देने वाली शिक्षिका का ट्रांसफर हुआ तो पूरा गांव भावुक हो गया। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिर्फ़ स्कूल ही नहीं, बल्कि पूरे गांव की लाडली टीचर, 22 साल की सेवा के बाद जब उस गांव से जा रही हैं, तो बच्चों को ही नहीं, किसी को भी दुःख होगा, है ना? ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेखा नाम की इस शिक्षिका ने बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के आदर्श मध्य विद्यालय में 22 साल तक पढ़ाया। हाल ही में उनका ट्रांसफर हो गया। यह पल बेहद भावुक था। गांव और शिक्षिका, दोनों के लिए यह विदाई समारोह यादगार बन गया।
अभिनव नाम के एक यूज़र ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में ही बताया गया है कि 'आदर्श मध्य विद्यालय के बच्चों को शिक्षा देने और लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में रेखा मैडम ने 22 साल लगा दिए। 22 साल बाद आज इस स्कूल से उनका ट्रांसफर हो रहा है।'
रेखा टीचर के ट्रांसफर की खबर सुनते ही, विद्यार्थी, अभिभावक और गांव वाले, सब मिलकर उन्हें विदाई देने पहुंचे। टीचर कहती हैं, 'जब मैं पहली बार यहां आई थी, तो मुझे अपने पिता पर गुस्सा आया था कि उन्होंने मुझे यहां क्यों भेजा। लेकिन अब, मुझे सबसे ज़्यादा उनकी याद आती है।'
वीडियो में दिख रहा है कि पूरा गांव विदाई समारोह में शामिल हुआ। लोग टीचर को गले लगा रहे हैं, उनके बारे में बातें कर रहे हैं। सिर्फ़ बच्चों ही नहीं, गांव वालों की भी आँखें नम हैं। कई लोग टीचर को गले लगाकर रो रहे हैं। कई लोग तोहफ़े भी लाए हैं। बच्चे 'रेखा टीचर, हम आपको याद करेंगे' लिखे पोस्टर पकड़े हुए हैं। यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर साफ़ पता चलता है कि ऐसी टीचर हर स्कूल और गांव की चाहत होती है।