Bihar News: श्रावणी मेला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक मुजफ्फरपुर, दरभंगा और अन्य स्टेशनों से होकर देवघर जाएगी।

Shravani Mela Special Train: बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है! आगामी श्रावणी मेले के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए 13 जुलाई से 8 अगस्त तक मुजफ्फरपुर से दरभंगा और अन्य स्टेशनों के रास्ते देवघर तक मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे ने सावन में लगने वाले श्रावणी मेले के दौरान शिव भक्तों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 18 स्लीपर क्लास की बोगी होंगी, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।

जानिए कब से कब तक चलेगी

ट्रेन नंबर 05545/05546 मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से देवघर और देवघर से रक्सौल के बीच सप्ताह में 3 दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक कुल 12 बार आना जाना करेगी। ट्रेन संख्या 05545 (रक्सौल-देवघर) प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 05546 (देवघर-रक्सौल) प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।

मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से सुबह 5:15 बजे चलेगी जो कई स्टेशनों से होते हुए सुबह 8:55 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर होते हुए देवघर जाएगी। देवघर पहुंचने का टाइम टेबल जल्द ही बताया जाएग। कोच और सुविधाएं प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के कुल 18 कोच होंगे। वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के बरौनी और बख्तियारपुर स्टेशनों पर पानी की व्यवस्था की जाएगी।

मेला अवधि के दौरान सुलतानगंज स्टेशन पर 4 जोड़ी ट्रेनों का 2 मिनट का ठहराव

  • ट्रेन संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
  • ट्रेन संख्या 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक)