सार
Bihar News: शेखपुरा में रसगुल्ला खाने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। रसगुल्ला गले में फंसने से सांस रुक गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी जान चली गई।
Bihar News: बिहार के शेखपुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शेखपुरा कोर्ट में बेलर बनने आए 65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद की होटल में नाश्ता करते समय अचानक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रसगुल्ला खाते वक्त वह उनके गले में अटक गया, जिससे उनकी सांसें घुटने लगीं और वे बेहोश होकर धडा़म से जमीन पर गिर पड़े। तुरंत ही आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रसगुल्ले ने ली बुजुर्ग की जान
65 वर्षीय वाल्मीकि प्रसाद सुबह नाश्ता करने होटल पहुंचे जहां उन्होंने रसगुल्ले का आर्डर दिया। लेकिन रसगुल्ला उनके गले में फंस गया जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। होटल में मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वहां उन्हें कोई मदद नहीं मिली। बाद में कुछ लोग उन्हें लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: ड्रम में बंद था सौरभ, सास ने खोली पत्नी की ऐसी साजिश जिसे सुन कांप उठी पुलिस!
सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण हुई मौत
डॉक्टर ने बताया कि समय पर प्राथमिक उपचार मिल जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव में भी इस असामान्य मौत को लेकर शोक और दुख का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी स्थिति में तत्काल प्राथमिक उपचार बेहद जरूरी होता है।