PM Kisan Yojana 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर है। 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों को जल्द ही उनका हक मिल सकता है। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई 2025 को बिहार से इस किस्त को ट्रांसफर कर सकते हैं। यह दिन बिहार के किसानों के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

मोतिहारी से ट्रांसफर हो सकता है पैसा, आधिकारिक ऐलान बाकी

भले ही अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बीजेपी सूत्रों का दावा है कि पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में रहेंगे और वहीं से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। इससे पहले 19वीं किस्त का ट्रांसफर भागलपुर से किया गया था।

पहले भी पीएम मोदी ने किस्त ट्रांसफर के लिए चुना बिहार

प्रधानमंत्री मोदी हर बार किसी खास स्थान से किसानों के खातों में सम्मान निधि ट्रांसफर करते हैं। पिछली किस्तों का विवरण इस प्रकार है:

  • 19वीं किस्त – 24 फरवरी 2025, भागलपुर (बिहार) 
  • 18वीं किस्त – 5 अक्टूबर 2024, महाराष्ट्र 
  • 17वीं किस्त – वाराणसी (उत्तर प्रदेश) 
  • 16वीं किस्त – यवतमाल (महाराष्ट्र) 
  • 15वीं किस्त – खूंटी (झारखंड)

इन आंकड़ों से साफ है कि बिहार पीएम किसान योजना के ट्रांसफर प्वाइंट के तौर पर सरकार की पहली पसंद रहा है।

पीएम किसान योजना से बिहार के 76 लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

बिहार में 76,12,642 किसान इस योजना के पात्र हैं और उनके खातों में कुल ₹2000 प्रति किसान की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन ध्यान रहे, जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी या किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी। जरूरी कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार बार-बार अलर्ट जारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: UP One Time Tax Policy 2025: अब वाहन मालिकों को हर तिमाही टैक्स भरने की नहीं जरूरत

कब मिलती है पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि साल में तीन बार किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है:

  • पहली किस्त: 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच 
  • दूसरी किस्त: 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच 
  • तीसरी किस्त: 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच

अब 18 जुलाई को 20वीं किस्त के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पटना में फिल्मीं अंदाज वाला क्राइम, बीच सड़क पर दिखाया मौत का भयावह मंजर, गोलियों से किया छलनी