Patna NSUI Protest: रोजगार और अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पटना में बिहार विधानसभा घेरने की कोशिश की। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया, जिसके बाद झड़प हो गई और पानी की बौछारें करनी पड़ीं।
Patna News: बिहार में रोज़गार, नौकरी और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ) के कार्यकर्ताओं ने पटना में जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए मार्च कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।
स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान कई बार धक्का-मुक्की और नारेबाजी तेज हो गई। NSUI कार्यकर्ता रोज़गार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सरकार से जवाबदेही की मांग कर रहे थे।
बता दें कि इस समय बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। यह सत्र 25 जुलाई तक चलना है। ऐसे में एनएसयूआई ने सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए विधानसभा घेराव का कदम उठाया। एक दिन पहले बुधवार को भी जनसुराज ने विधानसभा घेराव की कोशिश की थी।