Bihar Ration Card e-KYC Deadline: बिहार में लोगों को फिलाहाल राहत नहीं मिलने वाली है, चुनाव से पहले राशन कार्ड को लेकर नया बखेड़ा शुरू हो गया। पिछले 6 महीने से जिन लोगों ने राशन नहीं उठाया है, उनका कार्ड निलंबित कर दिया जाएगा।
Bihar Ration Card Update 2025: बिहार के लोग इन दिनों दोहरी दुविधा में फंसे हुए हैं। एक तरफ लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या उसमें सुधार करवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब राशन कार्ड को लेकर एक नई चिंता सामने आई है।
इन लोगों को नहीं मिलेगी सरकारी योजना का लाभ
सरकार ने साफ कर दिया है कि अगर किसी व्यक्ति ने पिछले 6 महीने से राशन नहीं उठाया है, तो उसका राशन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इसका मतलब होगा कि न तो उस व्यक्ति को मुफ्त अनाज मिलेगा और न ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ।
अनिवार्य है ई-केवाईसी
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि जिन लोगों ने लंबे समय से राशन नहीं लिया है या जिनके कार्ड फर्जी या डुप्लीकेट हो सकते हैं, उनकी जांच की जाए। इसके तहत अब हर राशन कार्डधारक के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा और बायोमेट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा।
बिहार में रद्द हो सकता है 25 लाख राशन कार्ड
देशभर में लगभग 23 करोड़ राशन कार्ड हैं, जिनमें से 8.71 करोड़ कार्ड बिहार में सक्रिय हैं। सरकारी अनुमान के अनुसार, इनमें से 7% से 18% कार्ड नकली या डुप्लीकेट हो सकते हैं। यानी अकेले बिहार में 25 लाख से ज़्यादा राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं। सरकार ने ई-केवाईसी की अंतिम तिथि तय कर दी है।
ये भी पढ़ें- Tej Pratap का पीएम मोदी को जवाब! बोले- BJP में नहीं जाऊंगा, आप आइए मेरी पार्टी में…
बंद हो जाएगा मुफ्त राशन मिलना!
ऐसे में यह प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं हुई, तो राशन कार्ड निलंबित कर दिए जाएंगे। इससे न सिर्फ मुफ्त राशन मिलना बंद हो सकता है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलना बंद हो सकता है। अब जबकि चुनाव नजदीक हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना जरूरी हो गया है, तो इस छोटी सी प्रक्रिया को टालें नहीं। अपने राशन कार्ड को सक्रिय रखने के लिए आज ही ई-केवाईसी करवाएं।
ये भी पढ़ें- Bihar Election Boycott: 'सीधे बीजेपी को दे दो सत्ता', तेजस्वी यादव क्यों कर रहे बिहार चुनाव का बहिष्कार