Nitish Kumar job announcement: मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में पीएम मोदी के स्वागत के दौरान ऐलान किया कि अगले 5 साल में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। साथ ही 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन में बढ़ोतरी की भी घोषणा की।
PM Modi Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे ने एक बार फिर बिहार के विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है। लेकिन इस दौरे की सबसे अहम घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से आई, अगले 5 वर्षों में बिहार के 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। पीएम मोदी के स्वागत में आयोजित सभा के दौरान नीतीश कुमार ने जब यह वादा दोहराया, तो हजारों की भीड़ में आशा की एक नई लहर दौड़ गई।
नौकरी और रोज़गार को लेकर क्यों है ये घोषणा खास?
नीतीश कुमार ने साफ कहा कि अब तक राज्य सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियों और 10 लाख रोजगार का लक्ष्य तय किया था, जो अब बढ़कर 29 लाख तक पहुंच चुका है। लेकिन उनका अगला कदम इससे कहीं बड़ा है 1 करोड़ से ज़्यादा युवाओं को रोज़गार से जोड़ने की योजना।
उन्होंने मंच से यह भी कहा, "हम 20 सालों से लगातार काम कर रहे हैं। अब इस गति को और तेज करेंगे ताकि हर घर तक विकास और अवसर पहुंचे।"
यह भी पढ़ें: PM Modi ने मोतिहारी से बदली बिहार की किस्मत! जानिए 7200 करोड़ की सौगातों में क्या है खास
पीएम मोदी की मौजूदगी में बिहार को मिली 7,217 करोड़ की सौगात
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए 8 रेल परियोजनाएं, 7 सड़क योजनाएं और 3 अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। कुल मिलाकर बिहार को 7,217 करोड़ रुपये की योजनाओं का तोहफा मिला।
पेंशन से लेकर मुफ्त बिजली तक, बदलाव की झलक
नीतीश कुमार ने जनता को राहत देने के लिए कुछ और बड़े ऐलान भी किए:
- वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन अब ₹400 से बढ़कर ₹1,100 होगी।
- राज्य के हर उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- इस निर्णय को आज ही कैबिनेट बैठक में पारित किया जाएगा।
"पीएम मोदी बोरा भरकर पैसा भेजते हैं" बोले सम्राट चौधरी
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि जब भी बिहार पीएम मोदी से मांग करता है, वे 'झोला नहीं, बोरा भरकर पैसा' देते हैं। उन्होंने इसे बिहार के लिए शुभ संकेत बताते हुए केंद्र-राज्य की एकजुटता की तारीफ की।
प्रधानमंत्री के इस दौरे ने केवल घोषणाओं की फेहरिस्त नहीं दी, बल्कि भविष्य का एक रोडमैप भी पेश किया। 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य, पेंशन और बिजली जैसे सामाजिक सुरक्षा के वादे और आधारभूत ढांचे में तेज़ी से हो रहा विस्तार ये सब इस ओर संकेत कर रहे हैं कि बिहार अब एक नए बदलाव के मोड़ पर खड़ा है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या से दरभंगा तक पहली बार चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट और टाइमिंग