PM Modi in Motihari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी से बिहार को 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, दरभंगा IT पार्क का उद्घाटन किया और कई रेल, सड़क व डिजिटल परियोजनाओं की शुरुआत की।
PM Modi Bihar visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर बिहार के दौरे पर पहुंचे और इस बार उन्होंने राज्य को करीब 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
क्या-क्या मिला बिहार को पीएम मोदी की इस यात्रा में?
प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह कनेक्टिविटी, टेक्नोलॉजी और आधारभूत संरचना से जुड़ी योजनाओं की शुरुआत की, वह आने वाले वर्षों में बिहार की तस्वीर बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इन योजनाओं में रेलवे प्रोजेक्ट, सड़क विकास, आईटी सेक्टर और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी आर्थिक सहायता शामिल है।
यह भी पढ़ें: Zero Electricity Bill Bihar: जानिए किन उपभोक्ताओं को मिलेगा पूरा फायदा, कब से होगा लागू?
अमृत भारत एक्सप्रेस: बिहार को मिली चार नई ट्रेनें
पीएम मोदी ने मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेनें बिहार और देश की राजधानी व अन्य प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी:
- पटना (राजेंद्र नगर टर्मिनल) से नई दिल्ली
- बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल
- दरभंगा से लखनऊ (गोमतीनगर)
- मालदा टाउन से लखनऊ (गोमतीनगर)
यह पहल खास तौर पर बिहार के युवाओं, कामकाजी लोगों और छात्रों को बेहतर कनेक्टिविटी देने में सहायक होगी।
आईटी और स्टार्टअप को बढ़ावा: दरभंगा में नया आईटी पार्क
दरभंगा में करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए बिहार के दूसरे आईटी पार्क का प्रधानमंत्री ने वर्चुअल लोकार्पण किया। यह पार्क न सिर्फ स्थानीय युवाओं को रोजगार देगा बल्कि स्टार्टअप संस्कृति को भी प्रोत्साहित करेगा।
रेलवे के बड़े प्रोजेक्ट्स से बदलेगी बिहार की तस्वीर
प्रधानमंत्री ने रेलवे के 5398 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इनमें प्रमुख योजनाएं थीं:
- दरभंगा-नरकटियागंज रेल ट्रैक का दोहरीकरण (4079 करोड़ रुपये)
- पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में वंदे भारत ट्रेनों के मेंटनेंस की व्यवस्था (283 करोड़ रुपये)
- ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और ट्रैक्शन सिस्टम अपग्रेड – भटनी-छपरा और समस्तीपुर-बछवाड़ा रूट पर
इन योजनाओं से ट्रेनों की रफ्तार, सुरक्षा और समयबद्धता में भारी सुधार होने की उम्मीद है।
सड़क और डिजिटल परियोजनाएं भी रहीं केंद्र में
प्रधानमंत्री ने 1173 करोड़ की सड़क योजना, 63 करोड़ की इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी परियोजनाओं, तथा ग्रामीण आवास योजना और स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के लिए कुल 562 करोड़ रुपये की सहायता राशि का ट्रांसफर किया।
क्यों अहम है पीएम मोदी की यह यात्रा?
यह यात्रा 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जहां एक ओर सरकार विकास के एजेंडे पर काम करती दिख रही है, वहीं दूसरी ओर यह दौरा केंद्र और राज्य के बीच सहयोग का भी संदेश देता है।
यह भी पढ़ें: बिहार के विकास का सुनहरा दिन: PM Modi पहुंचे मोतिहारी, दे रहें 7 हजार करोड़ की सौगात