Monalisa photo used in certificate: बिहार के मोतिहारी में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर आवासीय प्रमाण पत्र बना दिया गया है। आवेदक का नाम 'सोनालिका ट्रैक्टर' लिखा हुआ था। 

Motihari News: बिहार में इन दिनों निवास प्रमाण पत्र में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। पटना में एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बना दिया गया। हालांकि, ऐसे मामले सामने आने के बाद अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इस बार मोतिहारी में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का इस्तेमाल करके फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश की गई। आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। जबकि निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाली आवेदक का नाम 'सोनालिका ट्रैक्टर' लिखा हुआ था। यह मामला छौड़ादानो थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भोजपुरी स्टार मोनालिसा की तस्वीर और नाम 'सोनालिका ट्रैक्टर'

जानकारी के अनुसार, एक फर्जी आवेदन मिला है। इसमें आवेदक का नाम 'सोनालिका ट्रैक्टर' लिखा हुआ था। पिता का नाम 'स्वराज ट्रैक्टर' और माता का नाम 'कार देवी' लिखा था। आवेदन में यह भी बताया गया था कि आवेदक का थाना क्षेत्र छोडादानो है। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आवेदन में मोनालिसा की तस्वीर लगी थी।

आवेदन पूरी तरह से फर्जी

जैसे ही अधिकारियों को इस अजीबोगरीब आवेदन के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि आवेदन पूरी तरह से फर्जी था। गलत जानकारी देकर प्रमाण पत्र हासिल करने की कोशिश की गई थी।

ये भी पढ़ें- पटना को 15 अगस्त का इंतजार, यहां से शुरू होगा Metro का सफर, ये स्टेशन होंगे एक्टिव

कोटवा थाने में प्राथमिकी दर्ज

इस मामले में आवेदक के खिलाफ कोटवा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इस तरह के और भी फर्जी आवेदन किए गए हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो नहीं है।

मसौढ़ी में कुत्ते का बना निवास प्रमाण पत्र

गौरतलब है कि सोमवार को पटना जिले के मसौढ़ी अंचल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जहां, 'डॉग बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। इस मामले में एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दूसरे को बर्खास्त कर दिया गया है।

ये भी पढे़ं- बिहार SIR मामला: मृत घोषित किए गए 15 जीवित लोगों को अदालत में करें पेश, SC ने किससे मांगे सबूत?