Dog Babu Bihar Certificate: पटना में प्रशासनिक लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। इसके बाद सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Patna Dog Residence Proof: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी अंचल में 'कुत्ता बाबू' के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी होने का मामला सामने आया है। मामला प्रकाश में आते ही उसे बाद में रद्द कर दिया गया है। साथ ही, आवेदक, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश
जिला प्रशासन ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को पूरे मामले की विस्तृत जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। दोषी कर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
'एक कुत्ते ने अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया'
अब इस मामले पर जमकर राजनीति हो रही है। सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट X पर लिखा कि देखिए..24 जुलाई को बिहार में एक कुत्ते ने अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह वही प्रमाण पत्र है जो बिहार में SIR में मान्य किया जा रहा है, जबकि आधार और राशन कार्ड फर्जी बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 'जूते से मारेंगे' क्यों भड़क गए RJD विधायक भाई वीरेंद्र, पंचायत सचिव को दी धमकी । Viral Audio
'चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार'
उन्होंने आगे लिखा कि आप फोटो और अपना नाम जरूर देखें। 'डॉग बाबू', पिता का नाम 'कुत्ता बाबू', माता का नाम 'कुतिया बाबू' और पता - मोहल्ला कौलीचक, वार्ड नंबर 15, नगर परिषद मसौढ़ी। इस प्रमाण पत्र का नंबर BRCCO/2025/15933581 है। चिंता न करें: सरकार ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है! चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार।
ये भी पढ़ें- Bihar News: किसने दी चिराग पासवान को शादी की सलाह? नीतीश कुमार के बेटे को लेकर भी कह दी बड़ी बात