डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर धीरेंद्र शास्त्री पर दिए बयान को लेकर निशाना साधा है। केशव ने कहा कि सपा मुद्दाविहीन हो गई है और 2027 में उसका सफाया हो जाएगा। उन्होंने कांवड़ यात्रा और महाराष्ट्र की राजनीति पर भी अपनी बात रखी।

Uttar Pradesh: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग जारी है। एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता के अभाव में अखिलेश यादव पानी बिन मछली की तरह तड़प रहे हैं। किसी राजनेता को ऐसे बयान देने की जरूरत नहीं है। कौन सा आचार्य क्या कथा सुना रहा है? उस कथावाचक को कोई क्या दक्षिणा दे रहा है?, यह सरकार का काम नहीं है और न ही किसी राजनीतिक दल के नेता का।

2027 में खत्म हो जाएगी सपा

मुद्दाविहीन समाजवादी पार्टी ऐसे बयान देती है। इससे सपा खत्म होने वाली पार्टी बनने की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि 2027 में सपा का सफाया हो जाएगा। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर पहचान छिपाने के विवाद पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार की मंशा साफ है कि जो लोग लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं, वे ऐसा न करें। जैसे कुछ लोग पकड़े गए हैं, यह गलत है। यह चीज नहीं होनी चाहिए और मुझे लगता है कि सरकार की मंशा जगजाहिर है और लगातार प्रयास किए गए हैं कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।

नहीं सुधरे तो कार्रवाई होगी

कांवड़ यात्रा न होने पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए। सरकार की मंशा प्रशासन के जरिए सभी को यह बताने की है कि वे सुधर जाएं नहीं तो कार्रवाई होगी। वहीं डिप्टी सीएम ने सपा नेता एसटी हसन के बयान को घटिया बताया। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में आस्था का सागर उमड़ता है। डीजे और ताजिया की ऊंचाई को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि लोग त्योहार मनाएं लेकिन कोई माहौल खराब नहीं कर पाएगा।

महाराष्ट्र की राजनीति पर भी बोले डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में पूछे जाने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी से महाराष्ट्र जाने वाले लोगों का अनादर नहीं होना चाहिए। महाराष्ट्र से यूपी आने वाले लोगों का अनादर नहीं होना चाहिए। जो लोग राजनीतिक रूप से खत्म हो चुके हैं, वे ऐसी हरकतें कर रहे हैं। मऊ में राजनीतिक हलचल को लेकर सुभासपा प्रमुख और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब उपचुनाव की तारीख आएगी, तब हम इस पर विचार करेंगे। हमें बयानबाजी में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि जब भी चुनाव होंगे, मऊ में भी कमल खिलेगा।