Indore Woman Love Jihad Case: इंदौर की रहने वाली आरती कुमारी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पति मोहम्मद शाहबाज पर लव जिहाद, जबरन धर्म परिवर्तन और गोमांस खाने का दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। यह पूरा मामला बिहार के बेगूसराय जिले से जुड़ा है, जहां आरती अपने पति के साथ रह रही थी। आरती ने पुलिस के सामने आपबीती बताते हुए कहा कि शाहबाज ने शादी के बाद उसके साथ मानसिक और शारीरिक तौर पर इतना उत्पीड़न किया कि अब वह सिर्फ अपने घर इंदौर लौटना चाहती है। आरती ने साफ तौर पर कहा—“मेरे माता-पिता तक मुझसे रिश्ता तोड़ चुके हैं। अब मुझे केवल अपनी पहचान और इज्जत वापस चाहिए।”
फेसबुक पर हुई दोस्ती, प्यार में बदला रिश्ता
आरती के मुताबिक, वह पांच साल पहले फेसबुक पर मोहम्मद शाहबाज से मिली थी। दोनों में ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई और कुछ ही महीनों में रिश्ता नजदीकियों में बदल गया। लंबे समय तक चले प्रेम-संबंध के बाद आरती ने बेगूसराय जाकर शाहबाज से शादी कर ली। लेकिन शादी के बाद हालात बदलने लगे। उसने आरोप लगाया कि, “शादी के कुछ समय बाद ही शाहबाज ने कहा कि अब तुम हिंदू नहीं रह सकतीं। मेरे मोबाइल से देवी-देवताओं की तस्वीरें डिलीट कर दी गईं और गोमांस खाने का दबाव बनाया गया। जब मैंने इनकार किया, तो मुझे मारा-पीटा गया।”
पति की सच्चाई आई सामने: "वह तो सिर्फ माला बनाता है"
आरती ने यह भी दावा किया कि शाहबाज ने खुद को सोने-चांदी का व्यापारी बताया था, लेकिन असल में वह केवल दुकान पर माला गूंथने का काम करता है। इसके अलावा वह हमेशा उस पर शक करता और आए दिन मारपीट करता था। “धीरे-धीरे उसकी असलियत सामने आने लगी और मुझे समझ आया कि मैं किसी धोखे का शिकार हो चुकी हूं,” आरती ने बताया।
पुलिस के पास पहुंची महिला, FIR नहीं सिर्फ घर लौटने की गुहार
आरती ने बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया और महिला थाना पहुंचकर आवेदन दिया। हालांकि उसने शाहबाज के खिलाफ FIR दर्ज नहीं करवाई, बल्कि बस इतना कहा कि अब वह इंदौर लौटना चाहती है। पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और उसे फिलहाल महिला आश्रय गृह में रखा गया है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने ऑफ-कैमरा बातचीत में पुष्टि की कि आरती की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शाहबाज ने किया पलटवार, कहा - "वह पहले से शादीशुदा है"
वहीं शाहबाज ने आरती के सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद को पीड़ित बताया। उसने कहा कि आरती पहले से शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे हैं और वह अब मां भी नहीं बन सकती। “उसके कई पुरुषों से संबंध हैं, वह पांच साल में तीन बार भाग चुकी है। मैं उसे कुरान पढ़ने या गोमांस खाने के लिए क्यों कहूंगा?” शाहबाज ने कहा। शाहबाज ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे आरती से मुक्ति दी जाए क्योंकि अब वह इस रिश्ते को नहीं निभा सकता।
महिला की गुहार: “अब सिर्फ अपने घर, अपने लोगों के बीच लौटना चाहती हूं”
आरती ने भावुक होकर कहा, “मेरे मां-बाप तक मुझे मरा हुआ मानते हैं। मेरे पास कुछ नहीं बचा। अब मुझे सिर्फ घर लौटने दो।" फिलहाल पुलिस ने मामला संवेदनशील मानते हुए कोई आपराधिक केस दर्ज नहीं किया है लेकिन आरती को सुरक्षा में रखने और उसके परिवहन की व्यवस्था की जा रही है।