Komal Kumari murder case: बिहार के नवादा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। यहां शादी के महज 14 महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव सकरी नदी से बरामद हुआ। मृतका की पहचान कोमल कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी 18 अप्रैल 2024 को कुंदन कुमार, निवासी लोहरपुरा गांव, से हुई थी।

मां की पुकार – “मेरी बेटी को दहेज के लिए मार डाला गया!” 

मृतका की मां बबीता देवी, जो नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव की रहने वाली हैं, ने अपने दामाद समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। बबीता देवी ने बताया कि शादी के बाद से ही कोमल को दहेज में एक मोटरसाइकिल और ₹5 लाख रुपये की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था।

“वो घर छोड़ गई है…” – पति और देवर का एक ही जवाब 

कोमल की मां के अनुसार, 3 जुलाई को उन्होंने कोमल के देवर छोटू कुमार से फोन पर बात की थी, जिसने बताया कि कोमल कहीं चली गई है। अगले दिन यानी 4 जुलाई को जब उन्होंने अपने दामाद कुंदन से बात की तो उसने भी यही जवाब दिया – "वो घर से चली गई है"। संदेह गहराने पर बबीता देवी ने कादिरगंज थाना में केस दर्ज कराया।

नदी में दफनाया गया सच– सकरी नदी से बरामद हुआ शव 

5 जुलाई को पुलिस को कोमल का शव सकरी नदी से बरामद हुआ। शव की स्थिति को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसकी हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए देवर छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

कुंदन नहीं रखना चाहता था साथ, भेजा था लीगल नोटिस 

मृतका की मां ने यह भी आरोप लगाया कि दामाद कुंदन उनकी बेटी को अपने साथ नहीं रखना चाहता था। उसने एक सप्ताह पहले कोमल को वकालतन नोटिस भी भेजा था। उन्होंने आशंका जताई कि पूरी साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।