Gopal Khemka Murder: Bihar BJP के बड़े नेता Gopal Khemka की पटना में गोली मारकर हत्या। CCTV Footage में वारदात कैद, आरोपियों की तलाश में SIT का गठन। पढ़ें पूरी खबर और जानें पप्पू यादव ने क्या कहा।

Gopal Khemka Murder: बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की शुक्रवार रात घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूरी वारदात सीसीटीवी (CCTV Footage) में कैद हो गई है जिसमें आरोपी को गोली चलाते और मौके से भागते देखा जा सकता है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज करते हुए छापेमारी शुरू कर दी है।

CCTV में दिखा खौफनाक मंजर, कौन हैं नीली शर्ट वाला हत्यारा?

वीडियो में नीली शर्ट और काले हेलमेट में एक शख्स खेमका के घर के बाहर खड़ा दिखता है। जैसे ही खेमका अपनी कार से गेट के पास रुकते हैं, आरोपी दौड़ता हुआ आता है और उन पर फायरिंग कर देता है। गोली लगते ही खेमका कार की स्टीयरिंग पर गिर जाते हैं। वह बांकीपुर क्लब से लौट रहे थे। अपराधियों ने उनके सिर पर गोली मारी। घटना के बाद उनको मेडिवर्सल हास्पिटल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।

 

Scroll to load tweet…

 

घटना स्थल पर मचा हड़कंप

गोली चलने के बाद दूसरी कार में बैठे पुरुष और महिला घबराकर बाहर निकलते हैं। मौके पर मौजूद गार्ड और स्थानीय लोग जमा हो जाते हैं। पुलिस के अनुसार खेमका की मौके पर ही मौत हो गई। वारदातस्थल गांधी मैदान से महज 500 मीटर की दूरी पर है।

पुलिस जांच में जुटी, SIT गठित

घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के 'पैनेचे' होटल के पास हुई। पुलिस ने मौके से एक बुलेट और खोखा बरामद किया है। पटना सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि रात 11 बजे सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल और घटना स्थल पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया है। जांच जारी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिहार पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि तीन साल पहले खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कर दी गई थी।

खेमका मर्डर केस में पुलिस पर उठ रहे सवाल

गोपाल खेमका मर्डर केस में राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। खेमका परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उनके भाई शंकर खेमका ने बताया कि वारदात की सूचना के बाद भी पुलिस मौका पर डेढ़ घंटे बाद पहुंची। खेमका हत्याकांड में परिवार ही नहीं व्यापारी वर्ग और आमजन में व्यापक गुस्सा और डर का माहौल है।

पप्पू यादव का सरकार पर निशाना

घटना की खबर मिलते ही पुर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा: बिहार अपराधियों का अड्डा बन चुका है। नीतीश जी, बिहार को बख्श दीजिए। कोई सुरक्षित नहीं है।