bihar businessman gopal khemka murder case : बिहार के जाने-माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या। 7 साल पहले बेटे की हत्या के अंदाज़ में ही पिता को भी उतारा मौत के घाट। कौन है खेमका परिवार का दुश्मन?
bihar businessman gopal khemka murder case : बिहार के जाने माने बिजनेसमैन गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है कि अपराधियों ने इस घटना को घर के सामने वारदात को अंजाम दिया है। जिस तरह 7 साल पहले खेमका के बेटे की हत्या की थी, उसी अंदाज में गोपाल खेमका को मौत के घाट उतारा गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अपनी मेहनद की दम पर प्रदेश में बिजनेस करने वाले खेमका की फैमिली का आखिर कौन दुश्मन है जिसने बेटे के बाद पिता की हत्या की है। आइए जानते हैं गोपाल खेमका की सफलता से लेकर मौत तक की कहानी...
MBBS के बाद बने डॉक्टर…लेकिन छोड़ दी डॉक्टरी
दरअसल, गोपाल खेमका ने से पहले एक सफल डॉक्टर थे, उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की थी, लेकिन बाद में डॉक्टरी छोड़कर अपने करियर की शुरुआत दवा दुकान से की। इसके लिए उन्होंने 'औषधि मेडिको' नाम से दवा की दुकान शुरू की, जिसकी आज पटना में कई ब्रांच हैं। इसके अलावा दूसरे शहरों में भी शॉप हैं। पूरे बिहार में उनकी मगध हॉस्पिटल फेमस है। बताया जाता है कि गोपाल खेमका चार भाई हैं। चारों भाई दवा के कारोबार से जुड़े हैं।
पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और हॉस्पिटल तक के कारोबारी
खेमका ने मेडिकल की दुकान के बाद बाद प्रॉपर्टी का कारोबार करने लगे। इसमें उनको धीरे-धीरे सफलता मिली और वह अपना बिजनेस बढ़ते चले गए। इसके बाद तो कई बिजनेस में उतर गए, पेट्रोल पंप ओपन किया फिर फैक्ट्री और हॉस्पिटल, अब बिहार में उनकी पहचान एक सफल कारोबारी के रूप में होती है।
कौन थे पटना के कारोबारी गोपाल खेमका
खेमका बिहार के कारोबार जगत के जाने माने नाम थे। पटना के राजेंद्र नगर में उनका मगध अस्पताल काफी प्रसिद्ध है। जो पूरे प्रदेश में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआती हाजीपुर से की थी। वह कारोबारी के साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता थे। वह वर्तमान में हेल्थकेयर बिजनेस से जुड़ा कारोबार कर रहे थे। वह बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं, लेकिन अभी वो इस संस्था के मेंबर थे। फिलहाल उनका निवास पटना था।
गोपाल खेमका से पहले बेटे की हत्या, अब परिवार में कौन-कौन
गोपाल खेमका अपने परिवार के साथ खुश थे, बताया जाता है कि पैसा और पावर होने के कारण उनके कुछ दुश्मन भी बन चुके थे। उनकी फैमिली में दो बेटे एक बेटी थीं, लेकिन 7 साल पहले उनके बड़े बेटे गुंजन खेमका की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। अब परिवार में उनकी पत्नी छोटे बेटे छोटा बेटा गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर है। बेटी शादीशुदा है, अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहती है।