JDU Notice to MP Girdhari Yadav: जेडीयू सांसद गिरधारी यादव के खिलाफ पार्टी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। चुनाव आयोग के मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ बयान देने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता बताया है।
Bihar SIR Voter List Controversy: चुनाव आयोग के मतदाता सूची संशोधन (SIR) के खिलाफ बयान देने और आरजेडी-कांग्रेस की लाइन पर चलने पर जेडीयू सांसद गिरधारी यादव पर कार्रवाई हो सकती है। जेडीयू ने गिरधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामले में उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
चुनाव आयोग को लेकर गिरधारी यादव ने किया दिया बयान
बता दें कि सोमवार को बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग को बिहार के इतिहास और भूगोल की जानकारी नहीं है। उन्होंने मतदाता सूची संशोधन का विरोध किया था और इसे रोकने की मांग की थी। गिरधारी यादव ने कहा था कि यह (एसआईआर) हम पर जबरन थोपा गया है। इसके लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए था।
पार्टी ने जारी किया नोटिस
गिरधारी यादव के इस बयान से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार नाराज हैं। ऐसे में जदयू ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने गिरधारी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
पार्टी ने अपने नोटिस में गिरधारी यादव के अखबारों में प्रकाशित बयान की एक प्रति संलग्न की है और कहा है कि आपने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार में किए जा रहे 'विशेष गहन पुनरीक्षण' पर अपनी राय व्यक्त की है। आप भली-भांति जानते हैं कि माननीय निर्वाचन आयोग ने संविधान के अनुच्छेद 324 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश दिया है।
आपने विपक्षी दलों का समर्थन क्यों किया?
जेडीयू के नोटिस में कहा गया है कि आप भी इस बात से अवगत हैं कि कुछ विपक्षी दल अपने चुनावी नतीजों से हताश होकर, चुनाव आयोग, खासकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के मुद्दे पर, लगातार बदनामी का अभियान चला रहे हैं, जिसका उद्देश्य जनता में इस संवैधानिक संस्था की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा करना है। जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने हमेशा माननीय चुनाव आयोग और ईवीएम के इस्तेमाल का समर्थन किया है - चाहे वह भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में रहा हो या अब एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने के नाते।
ये भी पढ़ें- RJD से निकाले गए तेजप्रताप ने बीजेपी पर साधा निशाना, इशारों-इशारों में कह गए बड़ी बात
पार्टी को शर्मसार किया
सांसद गिरधारी यादव को भेजे गए नोटिस में जेडीयू ने कहा है कि चुनावी साल में इस संवेदनशील मुद्दे पर आपकी सार्वजनिक टिप्पणियों से न केवल पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है, बल्कि अनजाने में विपक्ष द्वारा लगाए गए निराधार और राजनीति से प्रेरित आरोपों को भी बल मिला है।
कार्रवाई की तैयारी
नोटिस में कहा गया है कि जनता दल गिरधारी यादव के बयानों को अनुशासनहीनता और पार्टी की घोषित नीति के विपरीत मानता है। इसलिए वे इस नोटिस की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर कारण स्पष्ट करें, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बिहार की हर सीट पर 33 हजार वोटर कम हो जाएंगे, बदल जाएगा जीत का समीकरण, जानें किसको फायदा और किस दल को नुकसान