Tejashwi Yadav reaction on Tej Pratap: तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं। जिस महुआ विधानसभा सीट से वे 2025 में निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, वह आरजेडी के खाते में है। ऐसे में तेजस्वी ने जो प्रतिक्रिया दी वो वायरल हो गया।

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में हर पार्टी जुटी हुई है। हालांकि मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, लेकिन कई नई पार्टियां भी मैदान में हैं। इन सबके बीच, तेज प्रताप यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहकर आरजेडी को टेंशन दे दी है। इस पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव का दिया गया बयान हैरान करने वाला है।

'कितनी पार्टियां बनती हैं'

दरअसल, रविवार 27 जुलाई को जब तेजस्वी यादव मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप यादव ने महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, "कितनी पार्टियां बनती हैं...", यह कहकर वे चले गए।

तेज प्रताप ने तेजस्वी को सीएम बनाने की बात कही

तेजस्वी यादव ने बयान देकर सबको चौंका जरूर दिया है, लेकिन तेज प्रताप के मन में हमेशा से कुछ और ही रहा है। तेज प्रताप यादव हमेशा से कहते रहे हैं कि वह तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। पार्टी से निकाले जाने के बाद भी वह यही बात कहते रहे हैं।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव की Millennial Politics पर इमोशनल बातचीत वायरल, जानिए चिराग और निशांत को लेकर क्या कहा

तेज प्रताप यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं

दूसरी ओर, चुनावी माहौल को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वह लगातार अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं। बैठकें कर रहे हैं। पिछले रविवार को वह मुजफ्फरपुर में थे। उन्होंने ट्विटर पर बैठक की तस्वीरें शेयर की हैं। पोस्ट में लिखा है, "आज मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा क्षेत्र के बोरवारा में जनसंवाद कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में आए लोगों को संबोधित किया। अब राज्य में सामाजिक न्याय, सामाजिक अधिकार और सम्पूर्ण परिवर्तन को मज़बूत करना है।"

महुआ विधानसभा सीट राजद के खाते में

बता दें कि तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं। जिस महुआ विधानसभा सीट से वह 2025 में निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं, वह राजद के खाते में है। इस सीट से राजद के मुकेश रोशन विधायक हैं। हालांकि, तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ से राजद से चुनाव लड़ चुके हैं और जीते थे। इसलिए वह फिर से यहाँ से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं। पिछली बार उनके पास राजद का सिंबल था, लेकिन इस बार वह अकेले ही अपनी ताकत दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar News: जूते से मारूंगा... RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को दी धमकी, Audio Viral